Apna job app kya hai। apna job app me Register kaise kare

Apna job app में अकाउंट कैसे बनाये -: यदि आप भी अपना एप्लीकेशन यूज़ करना चाहते हैं और चाहते हैं कि इस एप्लीकेशन में एक अकाउंट बनाएं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफी ज्यादा helpful हो सकता है आप इस पोस्ट पर जानेंगे कि अपना एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन कैसे करना है.

 

इसके साथ-साथ मोबाइल नंबर लगेगा या फिर ईमेल आईडी लगेगा या फिर बिना मोबाइल का रजिस्ट्रेशन होगा या नहीं इसके साथ-साथ यह भी जानेंगे कि अपना एप्स क्या है अपना एप्स में नौकरी कैसे ढूंढ सकते हैं Apna job app में अकाउंट कैसे बना सकते हैं।

Apna app kya hai?

 

यदि आप अपना एप्स के बारे में नहीं जानते हैं तो मैं आपको बता दूं कि यह तरह जॉब एप्लीकेशन है जी हां दोस्तों जैसा आप लोगों को पता होगा कि जब से करोना महामारी आई है तब से लोग जॉब खो चुके हैं ऐसे में काफी ज्यादा लोग अभी भी जॉब सर्च कर रहे हैं जिसके कारण लोगों को दौड़ भाग करना पड़ रहा है तो अगर आप इस एप्लीकेशन को यूज करते हैं.

तो आप बड़ी आसानी से वह भी अपनी मनपसंद जॉब ढूंढ सकते हैं इसके साथ-साथ यहां पर आपको यह भी जान सकते हैं कि आपकी सैलरी कितनी होगी और आप कब से जॉब पर आने वाले हैं सारा Details एप्लीकेशन खुद आपको बताएगा तो चलिए जानते हैं कि इस एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन कैसे करना है यानी अकाउंट कैसे बनाना है.

Apna job application me Account kaise banaye ?

यदि आप भी घर बैठे जॉब खोज रहे हैं तो आप इस एप्लीकेशन को यूज कर सकते हैं यह एप्लीकेशन काफी हद तक लोगों को jobs दे रहा है और आपको बता दू यह एप्लीकेशन पूरी तरह इंडियन है आप बड़ी आसानी से इस एप्लीकेशन के help से अपने आसपास अपने शहर गांवों में नौकरी ढूंढ सकते हैं.

यदि आप भी बेरोजगार हैं और अपने मनपसंद का रोजगार खोज रहे हैं तो ऐसे में आप इस एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन करें तब जाकर अपने हिसाब से किसी भी जॉब के लिए आवेदन दे सकते हैं।

Apna job app me account kaise banaye ? स्टेप स्टेप देखिये

Follow The Steps :-

Step 1 :- सबसे पहले तो आपको अपना एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा अगर आपके पास apna एप्लीकेशन है तो ठीक है अगर नहीं है तो नीचे लिंक मिल जाएगा उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

Step 2 :– अब आपको एप्लीकेशन ओपन करना है इसके बाद मोबाइल नंबर डालकर नेक्स्ट कर देना हैं अब आपके मोबाइल पर OTP आएगा वह OTP ऑटोमेटिक ले लेग अगर किसी प्रकार से नहीं लेता है तो OTP का नंबर आपको बॉक्स में टाइप करना होगा।
Step 3 :– अब आपके सामने Let’s go का एक बटन दिखाई देगा तो उस पर क्लिक कर देना है।
Step 4 :– अब आपसे पूछा जायेगा। आपका नाम शहर का नाम इसके साथ-साथ आप मेल है या फीमेल तू पूरी तरह फॉर्म भरने के बाद नेक्स्ट कर देना है।

 

Step 5 :- इसके बाद आपके सामने लैंग्वेज का ऑप्शन आ जाए तो जिस भी लैंग्वेज में यानी जिस भी भाषा में आप एप्लीकेशन यूज़ करना चाहते हैं उस भाषा को सिलेक्ट कर लेना है उसके बाद कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है।

Step 6 :- इसके बाद आपको एक फोटो सेलेक्ट करना है वह फोटो आपको कार्ड में शो करेगा यानी आपका एक जॉब कार्ड बनेगा और उस जॉब कार्ड में आपका नाम एड्रेस और फोटो रहेगा तो जो भी फोटो आप लगाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लेना है।

Step 7 :– अब आपसे पूछा जायेगा कि आपको किसी काम में एक्सपीरियंस है अगर है तो yes पर क्लिक कर देना है अगर नहीं है तो No पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपसे पूछा जायेगा एजुकेशन। तो जहां तक भी पढ़े लिखे है उसे सेलेक्ट कर लेना है।
Step 8 :- अब आपके सामने बहुत सारा के कैटेगरी jobs आ जाएगा तू जिस भी कैटेगरी का आप जॉब लेना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लेना हैं मान लीजिए आप इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग गतिविधि का जॉब खोज रहे हैं तो आप इलेक्ट्रॉनिक सेलेक्ट लेना है या फिर अपने हिसाब से जो भी जॉब आप लेना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लेना है।
How to create an account in apna app or register in apna application?

इतना सब करने के बाद अब आपका Apna job app में अकाउंट कैसे बनाये तो उम्मीद है कि आज का यह Article आपके लिए काफी ज्यादा helpful साबित हुआ होगा ऐसे में अगर आप भी इसी प्रकार का आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके बता सकते हैं ।

FAQ

Apnn app से job search कर सकते हैं?
जी हां आप यहां पर किसी भी तरह का जॉब बड़ी आसानी से पहुंच सकते हैं
Apna application me Register kaise kare?
तो ऐसा मैंने आपको ऊपर बताया है उसे अगर आओ फॉलो करते हैं तो जरूर आप इस एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
Apna application में Call girl से बात कर सकते है?
यदि आप इस एप्लीकेशन में कॉल सेंटर जॉब लेना चाहते हैं तो बड़ी आसानी से ले सकते हैं अपने सिखाओ सीएसएलए रिकी होंगे जोकि कॉल सेंटर में काम करना चाहती होंगी ऐसे में आप ही से क्रिएशन केयर कॉल सेंटर में जॉब ले सकते हैं । Apna job app में अकाउंट कैसे बनाये
इसे भी पढ़ें :-

 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.