Best Shayari for Best friend in Hindi: Are you looking for shayari quotes for your best friend to share on WhatsApp status and any other social media accounts to suprise your best friend then you came at right place
Here are the list of 100+ best Shayari quotes for best friend in Hindi which you can copy from here and send or set on your social media accounts for free
अपने बेस्ट फ्रेंड्स के लिए यह आप को हर प्रकार की शायरी देखने को मिलेगी
Best shayari quotes for best friend in hindi अपने बेस्ट फ्रेंड्स के लिए बेस्ट शायरी
जीवन में कभी उम्मीदों को कभी टूटने मत देना, तेरे जीवन में और भी अच्छे दोस्त आयेगे लेकिन मेरी जगह किसी को न देना
तेरे से दोस्ती करने का इरादा हो गया है क्यूंकि तूने हर कदम मेरा साथ दिया है
किसी लड़की को दिल देने से अच्छा है की दोस्त को दिल लगाना , मुश्किल हालात में जान भी देने को आयेगे
सच्ची मोहब्बत करने से अच्छा है की सच्ची दोस्ती कर लो, क्यूंकि यह धोका नही देते
यह जिंदगी तो पल पल चल रही है, एक दोस्त बनालो रोशनी भी हर पल पल मिलती रहेगी
ट्रेन को कभी छूटने मत देना और अपने जिगरी यार को कभी रूठने मत देना
सिर्फ इतना है कहना की अगर दोस्ती में कोही नादानी हो जाए तो उसे माफ करना सीख लेना
दूर होकर भी तुम कितने पास हो यह ऐसा अहसास है क्यूंकि तुम बहुत खास हो
दोस्त तो वह होता है जो कभी आपके रास्ते में तो कभी नही आयेगा, आयेगा तभी जब आपका ही रास्ता गलत होगा
दोस्ती तो एक आयने की तरह होती है जो एक बार टूट जाती है तो वह जुड़ नही पायेगी
सच्चा दोस्त तो वह होता है जो बिना टाइम देखे हमेशा अपने साथ होता है
दोस्ती आयने की जैसी होती है एक बार उसमे अगर दरार पड़ जाए तो वह जैसे वैसे जुड़ तो जायेगी लेकिन उसमे दरार हमेशा ही रहेगी
दोस्त अगर गलत है तो उसे सुधार लेना और अगर कुछ ज्यादा ही सुधार गया है तो थोड़ा उसे बिगाड़ भी देना
अपने जिगरी दोस्त को कभी अपनो से खोने नही देना और आपने खास दोस्त को कभी चैन की नींद सोने नही देना
भगवान से जो मांगे वह सब कुछ मिल जाना जरूरी तो नहीं ऐसे दोस्त अगर साथ है तो दिल किसी और को देना ही चाहिए यह जरूरी तो नहीं
Also Check:
लड़किया हमेशा boyfriend से ज्यादा bestfriend को भाव देती है, तो मैंने सोचा boyfriend से अच्छा है की bestfriend बन जाते है
School में अगर सारे बच्चे आए लेकिन सिर्फ हमारा best friend नही आया तो क्या खाक school आए
जिंदगी तो हर पल रास्ता मोड़ देती है लेकिन best friend तो वही होता है की अगर परछाई भी साथ छोड़ दे लेकिन वह साथ रहता है
अगर हमसे दोस्ती करना है तो संभल कर करना क्यूंकि हम दोस्ती पर सारी जिंदगी लूटा देते है और हमसे वादा भी सोच संभल कर करना क्यूंकि हम उसे निभाने के लिए पूरी जिंदगी गुजार देते है
मेरी दोस्ती एकदम सच्ची है चाहे तो आजमा के देख , और हमारी दोस्ती खरा सोना