Dollar Kaise Kamaye. या फिर Dollar kamaye ka trika, आज हम इसी के ऊपर बात करेंगे. अगर आप dollar कैसे कमाएं के बारे में पूरी जानकारी पाना चाहते हो. तो आज का हमारा यह Article आपकी पूरी मदद करेगा। क्योंकि इस article में हम आपको dollar से संबंधित बातों विस्तार से बताएंगे।
हर व्यक्ति के मन में यही सवाल रहता है dollar Kaise Kamaye या अधिक से अधिक पैसा कैसे कमाए, जी हां दोस्तों आप में से काफी ऐसे लोग होगे जिन्हें dollars कमाना बेहद ही पसंद है आखिर dollars या पैसा कमाना कौन नहीं चाहता है तो दोस्तों मैं आज आपको तीन ऐसे मेथड तरीका बताऊंगा। जिसके द्वारा आप ₹50000 से लेकर ₹100000 से भी ज्यादा कमा सकते हैं।
हर व्यक्ति पैसा कमाने के लिए बहुत सारे तरीके खोजते हैं और इन सारे तरीकों को करने के लिए आपके पास कुछ ना कुछ नॉलेज होना चाहिए मगर आप ऑफलाइन काम करते हैं तो आपको पता ही होगा कि हमें कितना पैसा कमा सकते हैं मगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो इसमें आपको किसी भी प्रकार का लिमिट देखने को नहीं मिलेगा यानि अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो आप एक लाख दो लाख तीन लाख नहीं बल्कि अनलिमिटेड पैसा कमा सकते हैं।
आज मैं ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में जानकारी शेयर करने वाला हूं जिसे पढ़ने के बाद आपके भी मन में आएगा कि हां भाई हमें ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है। इतना ही नहीं बल्कि आप Online काम करके Dollars में पैसा कमा सकते हैं। जी हां दोस्तो, आप घर बैठे या फिर भारत के किसी भी कोने से रहकर Dollars में पैसा कमा सकते हैं। या फिर आप सोच रहे हैं कि हां घर बैठे अच्छी खासी डॉलर कमाए और फिर अपनी कंट्री को डिवेलप करे, तो आज का यह आर्टिकल आपकी पूरी मदद करेगा कि कैसे आप घर बैठे डॉलर कमा सकते हैं।
Dollar क्या है। 1 Dollar me kitna rupiye hota hai?
दोस्तों इंटरनेट पर जितने भी काम होते हैं वह सब डॉलर के हिसाब से पैसा देता है चाहे आप यूट्यूब पर काम कर रहे हैं या फिर वेबसाइट पर काम कर रहे हैं या फिर Affliate कर रहें। तो इन सारे प्लेटफार्म पर Dollar के हिसाब से दिया जाता है US कंट्री का एक ऐसा पैसा है जिसे हर कंट्री में काम करता है जेसा आप लोगों को मालूम होगा कि इंडिया के अंदर रुपया चलता है उसी तरह इंटरनेशनल पर डॉलर चलता है।
Dollar ka full form kya hai – Dollar कई देशों में currency के लिए use किया जानें वाला word paisa है लेकिन हर जगह जिस country के Dollar की चर्चा होती है उस हिसाब से उस कंट्री को पैसा दिया जाता है एग्जांपल के लिए मान लीजिए आप इंडिया के अंदर रहते हैं तो आपको $1 के बराबर 72 से ₹75 दिया जाएगा अगर आप इंडिया के और दूसरी कंट्री से हैं तो आपको उस कंट्री के पैसा के मुताबिक दिया जाएगा। (USA) अमेरिकन Dollar, जिसे short मे USD भी कहा जाता है।
Dollar कमाने के 3 आसान तरीके
ऐसे काफी सारे तरीके हैं जिनकी मदद से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हो। लेकिन हम आज 3 आसान तरीके से Dollars कमाने के बारे में बात कर रहे हैं तो आज हम आपको केवल वही तरीके बताएंगे जिन्हें आप कर सकते हैं और इसके लिए आपको किसी बड़े स्किल या फिर अधिक से अधिक नॉलेज की जरूरत नहीं है अगर आप कम भी पढ़े लिखे हैं तू भी आप इसे आसानी से कर सकते हैं।
Google Adsense से Dollar में पैसे कैसे कमाए?
अगर आप लिखना पसंद करते हैं या फिर किसी को पढ़ना पसंद करते हैं तो भाई आप घर बैठे अपनी खुद की वेबसाइट यानि blog बनाकर पैसा कमा सकते हैं इसमें आपको यही करना है कि आपको एक ब्लॉग बनाना है और फिर इस ब्लॉग में ऐसा कंटेंट लिखना है जिसे लोग पढ़ना पसंद करें और फिर जितना लोग आपके पोस्ट को पढ़ेगा। उतना ज्यादा पैसा होगा कहने का मतलब है कि अगर आपके पास एक दुकान है और फिर आप अच्छी सामान दे रहे हैं तो आप की दुकान पर अधिक से अधिक कस्टमर आएगा और फिर आपका अधिक से अधिक इनकम होग। तो उसी तरह से आप website पर अच्छे से अच्छी जानकारी अपलोड करके पैसा कमा सकते हैं और फिर आपके site पर गूगल Adsense ads लगाइए जिससे कि आपकी इनकम आना शुरू हो जाएगा।
Blog से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं जिनमे से एक हैं Google Adsense, दुनिया की सबसे बड़ी Digial कम्पनियो में से एक Google की Advertisment कम्पनी हैं। इसके जरिये आप Google से घर बैठे Dollars में पैसे कमा सकते हैं। Google Adsense से पैसे कमाने के लिए आपको एक Blog बनाना होता हैं। जब आपके Blog पर अच्छा Traffic आने लगता हैं तब आप Google Adsense के Ads लगा कर Dollar कमा सकते हैं।
Fiverr के जरिये Dollar Kamane Ka Tarika?
अगर आप Internet से पैसे कमाने शौक रखते हो तो आपने कभी न कभी Fiverr का नाम तो जरूर सुना होगा। Fiverr एक बहुत बड़ा ग्लोबल Platform हैं जिसकी मदद से आप अपनी अपने स्किल को बढ़ाने के साथ-साथ पैसा भी कमा सकते हैं।
Fiverr इतनी सी साइट है जहां पर लाखों से करोड़ों लोग काम करवाने का पैसा देता है और फिर और वह से खरगोन लोग इस साइट पर हमेशा एक्टिव रहता है तो अगर आप भी इनसाइड के बारे में जानते हैं तो ठीक है अगर नहीं जानते हैं तो आज मैं आपको इंसाइड के बारे में विस्तार से बताने वाले है। इनसाइट पर बड़ी आसानी से बहुत सारे कॉम मिल जाते हैं अगर आपके पास कम स्किल है तू भी आप बड़ी आसानी से इनसाइड पर कौन पकड़कर अच्छी खासी मंथली पैसा कमा सकते हैं इनसाइड पर अलग अलग कंट्री से लोग आते हैं और काम करवाने करवाते हैं और फिर उस काम के बदले उसे टॉयलेट मैं पैसा देते हैं तू जो भी बंदा इनसाइड से पैसा कमाते हैं वह हमेशा 50 से $80 500 वर्ड का अक्षर लिखने को ले लेता है तो आप आपके मन में चल रहा होगा कि आखिर इनसाइड पर कौन सा काम हमें करना है जिससे हमें पैसा मिले ।
Fiverr se paise kaise kamaye
Fiverr आप अपने हिसाब यानी अपने स्किल के हिसाब से डॉलर मांग सकते हैं तो मैं आपको इनसइड के बारे में कुछ आसान सा काम बताने का कोशिश करूंगा। Fiverr site पर Content Writing, अगर आपकी Typing Speed अच्छी है तो Data Entry और अगर आप अच्छी तरह से किसी फ़ोटो को Edit करते हो तो Photo Editing के जरिये पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा Website Designing, App Devlopment और Video Editing और इसके जैसी अन्य Digital Skills के जरिये आप पैसे कमा सकते हो
उदाहरण के लिए मान लीजिए हमें डाटा एंट्री के लिए एक बंदा चाहिए और फिर उस बंदे के द्वारा लिखेंगे राइटर का जो भी अमाउंट बनता है उस अमाउंट को उस बंदे के अकाउंट में दे देते हैं तो उसी तरह से आप फाइबर में काम लेकर अच्छी खासी पैसा कमा सकते हैं इस तरह से आप Fiverr से घर बैठे Dollars में पैसा कमा सकते हो।
Affiliate Marketing से Dollar Kamane Ka Tarika
अफ्लैक मार्केटिंग से आप अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का नॉलेज नहीं भी है तो भी आप बड़ी आसानी से इन से पैसे कमा सकते हैं फ्लैट मार्केटिंग करना बहुत ही आसान है लेकिन अब फ्लैट मार्केटिंग बहुत प्रकार के होते हैं मगर आज मैं किसी आसान सा फ्लैट मार्केटिंग के बारे में बताने वाला हूं जोकि बहुत से लोग इस तरीके से आउटलेट करके अच्छी खासी आने कर लेते हैं।
Affliate Marketing में आपको किसी दूसरी कम्पनी के Product बिकवाने होते हैं जिसके लिए आपको अच्छा-खासा कमीशन मिलता हैं। अगर आपके पास कई लोग आपसे जुड़े हैं जैसे कि अगर आपके पास ही यूट्यूब चैनल है या फिर आपके पास वेबसाइट है या फिर इंस्टाग्राम पर अच्छी खासी फॉलो वार है तो आप इन सोशल मीडिया के हेल्प से हजारो Dollars कमा सकते हो।
Affliate Marketing से डॉलर्स मे पैसे कमाने के लिए आपको किसी Affliate Marketing Platform जैसे की Amazon Affliates जैसे प्रोग्राम को जॉइन कर सकते हैं। इस प्रोग्राम को जॉइनिंग करने के लिए इसलिए कह रहे हैं कि यह दुनिया के सभी जगह मौजूद हैं अगर आप किसी भी कंट्री से हैं तो आप ऐमेज़ॉन के फ्लैट प्रोग्राम को जॉइनिंग करके अच्छी खासी erning कर लेगे।
प्रोग्राम जॉइनिंग करने के बाद आपको अपने हिसाब से जिस भी प्रोडक्ट को आप बेचना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करना है और फिर उस लिंक कॉपी करके वहां पर डालना है जहां पर लोग अधिक से अधिक विजिट कर रहे हैं कहने का मतलब है कि अगर आपके पास यूट्यूब चैनल है तो आपको अपने यूट्यूब चैनल मैं लिंक शेयर करना है या फिर अगर आपके इंस्टाग्राम पर अधिक से अधिक फुलावर हैं तो वहां भी आप लिंक शेयर कर सकते हैं। इसके बाद आपको इन Products को Links के जरिये बिकवाना होगा। यानी की यदि कोई आपकी Link से Product Buy करेगा तो उसमे आपको कमीशन मिलेगी।
मान लीजिये किसी प्रोडक्ट की कीमत $100 हैं और आपको उसमे 10% कमीशन मिलती हैं। यदि आप रोजाना Social Media या फिर किसी भी तरीके से 10 Product बिकवा देते हो तो आपकी एक दिन की $100 कमीशन बन जाएगा हैं और एक महीने की $3000 कमीशन बन सकता हैं। अगर आप इंडिया में रहते हैं तो एक Dollar को ₹72 से ₹75 रुपये होता है तो आप एक महीने में 2 लाख 10 हजार रुपये की कमाई कर सकते हैं। कई Products में आपको 25% तक कमीशन भी मिल जाती हैं।
लेकिन Affliate Marketing से पैसे कमाना आसान नहीं हैं। इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी । इसके लिए आपको सोशल मीडिया का सहारा लेना होगा अगर आपके सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक लोग विजिट करते हैं तो आप कम ही समय में अपना झंडा गाड़ देंगे तो आप इससे यही होगा कि आपकी मंथली में बहुत ही ज्यादा बेनिफिट होगा और देखते-देखते आप लाखों से करबू कमाने लगेंगे। यह सब तभी कर पाएंगे जब आपके पास जनता है कहने का मतलब है जिनके पास जानता है दुनिया उसी का सुनता है।