Google AdSense PIN ke liye apply Kaise Kare । Google AdSense PIN Verification Kaise Kare

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
यह पर हम जानेंगे की google Adsense pin verify करने के बारे में
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका फिर से एक नया आर्टिकल में तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल पर आप लोगों के बीच शेयर करने वाले हैं Google AdSense address PIN verify कैसे करते हैं और Google AdSense PIN Verification के लिए apply कैसे करें,

इसके साथ-साथ बताने वाले हैं कि AdSense PIN Verification Letter नहीं आया है तो क्या करे इन सारे सवालों का जवाब इसी आर्टिकल में मिलने वाली है वह भी विस्तार से तो बस आपको करना यही है कि आर्टिकल को स्टेप बाय स्टेप देख लेना है।

 

दोस्तों जैसा आप लोगों को मालूम होगा कि जब भी AdSense में $10 से ज्यादा हो जाता है तो उस समय हमारे एड्रेस पर एक Verification pin लेटर भेज देता है। लेकिन इसकेेे लिए आपके AdSense account में $10 या $10 से ऊपर हो ना चाहिये तब जाकर Google AdSense आपके द्वारा भरे गए address पर address pin code later भेजता है।
उस letter में 6 Digit code होते हैं उसी 6 डिजिट पिन कोड हमारे गूगल एक्शन में ऐड करना होता है तो अगर आप जानते हैं कि कैसे ऐड करना है तो ठीक हैं लेकिन आपको बता दूं कि अभी के समय में AdSense में pin Verification करना आसान नहीं रहा है इसीलिए आप एक बार इस आर्टिकल को जरूर देख लें।
अगर आपका भी एक यूट्यूब चैनल या फिर वेबसाइट है तो आपको पता ही होगा कि गूगल AdSense pin कितना जरूरी है और ऐसे में अगर आप सही एड्रेस पर पिन नहीं मांगा पाते है तो वेसे में आप परेशान हो जाते हैं और फिर सोचते रहते हैं
कि कैसे हम अपने एड्रेस पर AdSense pin मंगाए या फिर सोचते रहते हैं कि आखिर इस एड्रेस पर क्यों नहीं pin आ रहा है लेकिन आप में से कई ऐसे बंदे हैं जिनके एड्रेस पर pin आ चुका है और ऐसे में आप सोच रहे हैं कि इस pin को कैसे Google AdSense में जोड़े तो चलिये नीचे पढ़ लेते हैं।

Google AdSense PIN ke liye apply Kaise Kare?

गूगल एडसेंस पिन सत्यापन के लिए आवेदन करने का कोई ऑप्शन नहीं है। जैसे ही आपके Google AdSense account में $10 हो जाते हैं, तो गूगल की टीम आपके address पर PIN Verification Letter भेज देती है।

जब आप Google AdSense अकाउंट बनाते हैं, तो उस समय आप जो address देते हैं उसी address पर PIN सेंड कर देता है। लेकिन आप में से काफी लोग ऐसे हैं जो कि उस जगह यानी उस एड्रेस को छोड़कर और कहीं चले जाते हैं जैसे कि मान लीजिए आप अभी अपने गांव में रहते हैं और कुछ समय से पहले अपने गांव को छोड़ कर शहर में चल गया.

तो ऐसे में आप एड्रेस चेंज नहीं करेंगे तो पुराने एड्रेस पर आपका पिक भेज दिया जाएगा इसके लिए आपको ध्यान देने वाली बात है कि आप को $10 ( Dollar) होने से पहले ही आप address बदल देना है। इस प्रकार आपके नए पते पर Google AdSense PIN Verification Letter आ जाएगा।

Address PIN Verification Letter में 6 digits लिखे होते हैं, उन्हें आपको अपने adsense account में डालना होता है। एक बात आपको ध्यान में रखना है कि इस letter को आने में 2-4 weeks लग सकते हैं, या फिर महीनेे से भी अधिक वक्त लग जाता है। तो आप थोड़ा धैर्य रखिए, आपके पते पर यह डाक के द्वारा आ जाएगा।

Google Adsense Address Verification कैसे करे

मैं आपको बताना चाहूंगा अभी के समय में गूगल ऐडसेंस में काफी चेंजिंग किए हैं जिसमें कि आपको वेरिफिकेशन का ऑप्शन देखने को नहीं मिलेगा लेकिन आप लोगों ने अभी तक कई वीडियो कई आर्टिकल देख चुके हैं तो ऐसे में आप जितने भी वीडियो और आर्टिकल देख चुके हैं. तो वह सारा का सारा  आर्टिकल और वीडियो पुराना देखे हैं.
ऐसे में अगर आप उस तरह से pin Verification करना चाहते हैं तो आपको यह सारा ऑप्शन देखने को नहीं मिलेगा तो ऐसे में आपको मालूम होना चाहिए कि सही तरीका क्या है और कैसे pin code को verify करना है ।
इसलिए मैं आपको आज नया तरीका बताने वाला हूं जिससे कि आप आसानी से अपने यूट्यूब चैनल या फिर अपनी वेबसाइट के लिए अच्छी तरह से pin Verification कर सके और इसके साथ-साथ अगर आपके एड्रेस पर पिन नहीं पहुंचा है तो फिर आपको कैसे pin मंगाना है इनके बारे में भी इसी आर्टिकल में सारी बातें शेयर करने वाला हूं तो बस इस आर्टिकल को स्टेप बाय स्टेप देखिए ।

Google AdSense PIN Verification Kaise Kare ?

Follow The Steps :-

Step 1 :- तो सबसे पहले आपको गूगल AdSense अकाउंट ओपन कर लेना है उसके बाद पोस्ट ऑफिस के द्वारा AdSense pin मिला होगा तो उस पेज बॉक्स को खोल लेना है और फिर उसके अंदर 6 डिजिट का पिन होगा उसे देख लेना है।

Google AdSense PIN ke liye apply Kaise KareGoogle AdSense PIN Verification Kaise Kare AdSense PIN Verification Letter Nahi Aaya?
Step 2 :- अब आपको नीचे peg down करते जाना है और फिर आपके सामने में वेरिफिकेशन you billing एड्रेस का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा इसके बाद verify के ऑप्शन पर क्लिक करना है या फिर आप फोटो में देख सकते हैं।

Step 3 :- अब आपके address पर लेटर आया होगा तो उसमें 6 डिजिट पिन होगा उसे यहां पर डाल देना है।

Step 4 :- इसके बाद submit पर क्लिक कर देना है।
AdSense PIN Verification Letter Nahi Aaya?

आप में से काफी ऐसे लोग होंगे जिनके एड्रेस पर अभी तक यानी 1-2 महीने तक इंतजार करने के बाद भी AdSense पिन पत्र नहीं आया है। वैसी स्थिति में आपको कुल 3 attempts मिलते हैं, यानी आप पिन के लिए तीन बार request कर सकते हैं।

यदि उसके बाद भी आपको पते पर pin नहीं आता है, तो ऐसी स्थिति में आप काफी ज्यादा घबरा जाते हैं कि यह क्या हो गया आखिर मेरे एड्रेस पर तीन क्यों नहीं आ रहा है तो आप निश्चिंत हो जाइए इसके लिए भी एक मेथड है जिसे आप उपयोग करके फिर से तीन बार इनके लिए अप्लाई कर सकते हैं तो फिर से अप्लाई करने के लिए आपको mobile se OTP verification करने का विकल्प देखने को मिलेगा।

उस स्थिति में Google AdSense PIN Verification के लिए आपको अपना mobile number डालना होगा, उसमें एक OTP आएग उस ओटीपी के माध्यम से ही आप दोबारा pin मांगा सकते हैं. तुरंत ही आपका एडसेंस वेरिफ़ाई हो जाता है।

तो अगर आपके पास यह लेटर नहीं आता है, तो बिलकुल भी घबराना नहीं है इसके लिए आपको कुछ और दिन वेट करना है जब तक आपके Google AdSense में मोबाइल नंबर Verification का ऑप्शन नहीं आ जाए।

निष्कर्ष :- 

दोस्तो उम्मीद करेंगे कि हमारा यह Article आपके लिए बहुत हेल्पफुल साबित हुआ होगा तो ऐसे में अगर आप और भी articles पढ़ना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें क्योंकि सभी को पता चलना चाहिए कि आखिर AdSense PIN क्यों नहीं आता है या pin Verification कैसे करते हैं या फिर AdSense में एड्रेस चेंज करने पर किया होता है धन्यवाद!

इसे भी पढ़ें :-

 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.