हेलो दोस्तों स्वागत है आपका एक और नये पोस्ट में तो दोस्तों आज कि इस पोस्ट पर जानेंगे कि jio phone me status download Kaise kare और jio phone me whatsapp status kaise lagaye, जी हां तो आप में से काफी ऐसे बंदे हैं जो इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं कि जियो फोन में इंस्टाग्राम कैसे डाउनलोड करें और कैसे लगाएं तो यदि आप भी इनके बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो आज का यह पोस्ट आपके लिए काफी ज्यादा helpful साबित हो सकता है इस पोस्ट में हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी शेयर किए हैं ताकि आप बड़ी आसानी से अपने जियो फोन में लगा पाए।
Jio Mobile me whatsapp status download Kaise kare?
Jio phone me whatsapp status kaise lagaye
दोस्तों जैसा हम सभी को पता है कि जिओ indian का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है और ऐसे में हर किसी के पास यह mobile है लेकिन जैसे ही जैसे जिओ फोन लोगों को पसंद आने लगा वैसे वैसे ही जिओ टीम ने इस मोबाइल के अंदर अलग-अलग फीचर अपडेट करना शुरू कर दिया, जैसा आप सभी को पता होगा कि पहले के समय में यूट्यूब, व्हाट्सएप, फेसबुक अवेलेबल नहीं था लेकिन आज के समय में जितने भी दैनिक जीवन से संबंधित सारे सोशल मीडिया एप्लीकेशन अवेलेबल हो चुका।
Read more:-
- Jiophone में instagram कैसे चलाये – 2022
जैसा हम सभी को पसंद है कि हम लोग shots वीडियो देखना पसंद करते हैं और आज के समय में इंटरनेट पर shots video काफी चर्चे में चल रहे हैं और ऐसे में अगर आप अपने जियो फोन ओपन करते हैं तो कहीं ना कहीं आप जरूर स्टेटस देखे होंगे और आप भी चाहते होंगे कि अपने व्हाट्सएप में स्टेटस कैसे लगाएं, लेकिन आपको बता दूं इसे पहले आपको करना यही है कि व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड करना है लेकिन बहुत से ऐसे बंदे हैं जिनको इनके बारे में पता नहीं है कि कैसे डाउनलोड करना है और कैसे लगाना यदि आप भी इसके बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस स्टेप बाय स्टेप नीचे देख सकते है।
Jio phone me whatsapp status download Kaise kare
आज के समय में हर व्यक्ति के मन में होता है कि हम अपने व्हाट्सएप में Lov, sad Story video लगाएं जिससे लोगों तक शेयर करें कोई बार तो हमारे मन में यह भी खयाल आ जाता है कि जियो फोन में दूसरों का स्टेटस कैसे डाउनलोड करें, आपका भी मन होगा कि हम अपने जियो फोन में व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो कैसे डाउनलोड और कैसे लगाएं, अगर आपके पास पहले से कोई व्हाट्सएप स्टेटस video है तो आप उस वीडियो को लगा सकते हैं अगर आपके पास नहीं है तो मैं आपको नीचे विस्तार से बता दिये हूं कि कैसे आपको स्टेटस डाउनलोड करना है।
- सबसे पहले तो आप अपने जियो फोन में इंटरनेट ओपन करें
- अब आप अपने जियो फोन में क्रोम ओपन करें।
- इसकेबाद whatsapplagao.com लिखकर search करे।
- अब आपके सामने यह वेबसाइट दिखाई दे रहा होगा, तो उस पर click करे।
- उसके बाद go to पर क्लिक करे।
- अब आपको status type चुनना हैं। यानि आप किस टाइप का वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।
- उसके बाद जिस भी video को download करना चाहते हैं उस video में थ्री डी option मिलेगा, उस पर क्लिक करे।
अब आपके फोन में स्टेटस डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा।
Jio phone me whatsapp status kaise lagaye
यदि आपके पास भी जिओ फोन है और आप आपने moblie में व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड कर लिए लेकिन इसे कैसे लगाएं इसके बारे में मालूम नहीं है तो आप बड़ी आसानी से लगा नहीं सकते हैं क्योंकि आज मैं आपको इसके बारे में पूरी जानकारी शेयर करने वाले हैं कि क्यों नहीं लगता हैं आपको बता दु इंटरनेट पर बहुत सारे Tricks या वीडियो अवेलेबल है जो कि दवा करता है कि जियो फोन में व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो कैसे लगाते हैं लेकिन मैं आपको बता दूं कोई भी ऐसी एप्लीकेशन या फिर सॉफ्टवेयर नहीं है जिसके माध्यम से आप जियो फोन में व्हाट्सएप स्टेटस लगा सकते हैं।
- Jio phone में whatsapp open करे
- Whatsapp status पर click करे
- किसी भी whatsapp status select करे
क्योंकि जियो फोन में KaiOS स्टोर है जिसके कारण एंड्राइड का कोई भी trick काम नहीं आता है लेकिन आपको बता दूं आप सिर्फ जियो फोन से व्हाट्सएप status डाउनलोड कर पाए लेकिन उसे नहीं लगा पाएगा यदि आप यह सोच रहे हैं कि हम अपने जियो फोन में व्हाट्सएप स्टेटस लगा सकते हैं तो आप यह गलत सोच रहे हैं क्योंकि अभी तक इसका कोई अपडेट नहीं आया है जिसकी मदद से आप लगा पाए आपको बता दूं अगर भविष्य में किसी भी प्रकार का अपडेट आता है तो आपको इसी साइट की मदद से उनके बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं।
जियो फोन में दूसरों का स्टेटस कैसे डाउनलोड करें
यदि आप यह सोच रहे हैं कि हम अपने मोबाइल में दूसरे व्यक्ति का स्टेटस कैसे डाउनलोड करे तो आप कर सकते हैं क्योंकि आज के समय में बहुत सारे ऐसे साइड अवेलेबल है जहां पर दूसरे व्यक्ति का शॉट वीडियो या फिर स्टेटस मौजूद है वहां से आप डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन आप अपने जियो फोन में व्हाट्सएप पर स्टेटस नहीं लगा पाएंगे क्योंकि ऐसा फीचर अभी भी नहीं आया है यदि आपके पास कोई एंड्रॉयड फोन है तो आप बड़ी आसानी से status लगा सकते हैं।
FAQ’s
Jio Mobile me whatsapp status download kar sakte hai
जी हां यदि आप jio फोन user हैं तो आप बड़ी आसानी से अपने mobile में स्टेटस डाउनलोड कर सकते हैं जैसा कि मैंने आपको ऊपर भी whatsapp स्टेटस का साइड दे दिये हैं इसके मदद से डाउनलोड कर सकते हैं
निष्कर्ष :-
क्या आप Jio Phone में whatsapp status डाउनलोड करना चाहते हैं हालाकि jio फोन मे status डाउनलोड हो जाता है यदि आप status लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको ध्यान से पोस्ट देख लेना है। क्योंकि आपको पता होना चाहिए की जिओ फोन KaiOS पर चलता है। जो एंड्राइड ऐप को बिलकुल सपोर्ट नहीं करता है। जितने भी app मौजूद है वह सिर्फ एंड्राइड को ही सपोर्ट करते हैं। लेकिन फिलहाल ऐसा फीचर मौजूद नहीं है । अगर भविष्य मे updated होता है तो आपको techdk.in वेबसाइट से पता चल जायेगा।
इसे भी पढ़े :-
- जियो फोन में मोबाइल नंबर ब्लॉक कैसे करें 2022
- किसी भी Mobile Number के Details कैसे निकले 2022
- Jio phone में whatsapp नम्बर चेंज कैसे करें –