jio phone me instagram kaise use kare

इस पोस्ट में जानेंगे Jio Phone में Instagram कैसे चलाये. दोस्तों आप में से काफी ऐसे लोग होंगे जो इंटरनेट पर jio phone me Instagram kaise use kare इसके बारे में सर्च कर रहे हैं । अगर आप भी जिओ मोबाइल यूजर करते है तो आपने ने कभी न कभी अपने मोबाइल में Instagram App चलाने के बारे में जरुर सोचा होगा । साथ ही आप ये भी जानना चाहते होंगे कि Jio Phone में Instagram कैसे Download करे तो इस पोस्ट में इससे सम्बंधित सवाल के जबाव मिलने वाले हैं । अगर कीपैड मोबाइल यूजर है तो यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकता है । हम सभी जानते है कि जिओ मोबाइल देश का काफी लोकप्रिय फोन है इसे इंडिया में काफी ज्यादा यूजर यूज़ कर रहे हैं ।

Jio phone me Instagram kaise chalaye
Jio phone में instagram कैसे चलाये – 2021 । New jio phone me instagram kaise use kare
अगर आप अपने मोबाइल में Instagram चलाना चाहते है तो आपको भी पता होगा कि यह एक ऐसी App जिससे आप अपने photo , video , status/stories अपने followers या फिर दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं । इसमें कई ऐसे फीचर है जो इसे बाकि सोशल मीडिया वेबसाइट से अलग बनाते हैं । इसमें मिलने वाले अमेजिंग फीचर की वजह से यह App आज के युवा वर्ग में काफी लोकप्रिय हो रहा है । Jio Phone में Instagram कैसे चलाये तो इसके बारे में बात करते हैं कि Jio Phone KaiOS पर चलता है जो स्मार्टफोन में आने वाले एंड्राइड से बिल्कुल अलग होता है ।
अगर आप इंटरनेट से Instagram को Download करके अपने जिओ फोन में Install करने की कोशिश करते हैं । तो यह Install नहीं होगा क्योंकि जिओ मोबाइल एंड्राइड App को सपोर्ट नहीं करता है । क्योंकि एंड्राइड का अलग वर्जन एप्लीकेशन में लॉन्च होता है इसी के कारण एंड्रॉयड के किसी भी एप्लीकेशन को जियो फोन एक्टिव नहीं कर पाता है। लेकिन वर्तमान समय में जिओ फोन के लिए Instagram App को नहीं बनाया गया है । हालाकि आने वाले समय में आपको इस मोबाइल में Instagram का अपडेट देखने को मिल सकता है । क्योंकि काफी कीपैड मोबाइल यूजर द्वारा इसकी मांग देखी जा रही है । जिस तरह Whatsapp और Youtube App अब नए अपडेट के साथ जिओ फोन में आ गए हैं उसी तरह Instagram भी आ सकता है ।

लेकिन आप घबराइए नहीं इसके लिए भी एक सुलेशन है जिसके बारे में आज मैं आपको डिटेल्स में बताने वाला हू और फिर अगर आप अपने मोबाइल में से यूज करना चाहते हैं तो बड़ी आसानी से यूज़ कर पाएंगे। हालाकि आप फेसबुक की तरह इंस्टाग्राम को अपने ब्राउज़र की सहायता से चला सकते है यह ब्राउज़र में फेसबुक की तरह ही काम करता है । तो Jio Phone में Instagram कैसे चलाते है उसकी जानकारी नीचे दी गयी है ।
Jio Phone me Instagram kaise chalaye?
Follow The Steps :-

Step 1 :– सबसे पहले अपने मोबाइल के ब्राउज़र को ओपन करे और उसमें Instagram सर्च करे इसके बाद कुछ वेबसाइट के नाम आयेंगे आपको सबसे पहले वाली ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर लेना है ।

Step 2 :- आप चाहे तो यहाँ से भी इस वेबसाइट तक पहुँच सकते हैं। अगर आप चाहे तो इस साइड का एप्लीकेशन भी बना सकते हैं जो कि आपके होम स्क्रीन पर एप्लीकेशन शो करने लगे इंस्टाग्राम एप्लीकेशन बनाने के लिए आपको इस साइट को ओपन कर लेना है ओपन करने के बाद सबसे नीचे में ऑप्शन के बटन पर क्लिक कर देना है अब आपके सामने pin का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है और click करते ही आप के होम स्क्रीन पर इंस्टाग्राम एप्लीकेशन शो करने लगेगा।

Step 3 :- अब आप इंस्टाग्राम को दो तरह यूज कर सकते हैं पहला तो आपके होम स्क्रीन पर इसका एप्लीकेशन सो कर रहा होगा वहां से भी यूज कर सकते हैं दूसरा तो आप Instagram साइट के द्वारा भी यूज कर सकते हैं।
Step 4 :- अगर आप नए यूजर है तो आपको इसमें अकाउंट या ID बनाना होगा जिसके लिए आप अपने फेसबुक अकाउंट या फिर मोबाइल नंबर की सहायता ले सकते हैं । इसके अलावा अगर Instagram में आपका पहले से अकाउंट है तो उसका यूजरनाम और पासवर्ड आपको डाल कर लॉग इन के ऑप्शन में एंटर कर देना है ।

निष्कर्ष :-

दोस्तों इतना सब करने के बाद अब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट बन चुका होगा तो ऐसे में बड़ी आसानी से अपने जियो फोन में इंस्टाग्राम यूज कर पाएंगे। तो उम्मीद करते हैं कि य़ह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल हुआ होगा । तो इसी तरह आर्टिकल पढ़ने के लिए इस साइट को हमेशा फॉलो कर सकते हैं और इस आर्टिकल को अपने दोस्त तक जरूर शेयर करें ताकि सभी को पता चल सकेगी हां हम भी अपने जियो फोन में इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर यूज कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े :-
Jio phone whatsapp video call recording kaise kare

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.