Jio phone me number block kaise kare :- आज हम इसी के ऊपर बात करेंगे. अगर आप जिओ फोन चलाते हैं और फिर ब्लैक लिस्ट में नंबर डालना नहीं जानते हैं तो आज आपको ब्लैक लिस्ट में नंबर कैसे डालते हैं इनके बारे में पूरी जानकारी मिलने वाला है। तो आज का हमारा ये Article आपकी पूरी मदद करेगा. क्योंकि इस article में हम आपको जिओ फोन से जुड़ी जानकारी दिये है।
Jio mobile me number block Kaise kare in hindi
jio phone me number ko blacklist se Kaise nikale?
जैसा आप लोगों को पता होगा कि कितना जरूरी है अपने मोबाइल में किसी भी अनजान नंबर को ब्लॉक करना ऐसा फीचर बहुत से एंड्रॉयड फोन में देखने को मिलता है पर jio फोन में इस तरह का फीचर नहीं देखने को मिलता है यही नहीं बहुत से ऐसे फीचर भी है जो जियो फोन में नहीं मिलता है मैं उनके बारे में भी नीचे शेयर करूंगा कि कैसे आप उन प्रॉब्लम को दूर कर सकते और आपको पता होना चाहिए कि नंबर ब्लॉक करना कितना जरूरी है क्योंकि कई बार हमें अनजान लोग परेशान करते रहते है जानते भी नहीं है वह भी फोन करके परेशान करते रहता है लड़कियों के साथ अक्सर होता है अगर आपको साथ भी ऐसा हो रहा है। या फिर नही हो रहा है तो इसके बारे में जानना बहुत ही जरूरी है आज आपके साथ दो तरीका शेयर करूंगा जिसकी हेल्प से आप नंबर ब्लॉक कर सकते हैं।
इसे भी देखे
- Jio Mobile me whatsapp status download Kaise kare
- Jio phone me pushpa full movie download Kaise kare
जियो फोन में दैनिक जीवन से जुड़ी जितना भी फीचर है वहां सब जियो फोन में देखने को मिलता है जैसे कि इंटरनेट, सोशल मीडिया एप्स, वीडियो कॉलिंग, इत्यादि लेकिन कुछ ऐसे भी फीचर है जिनकी जरूरत सभी यूजर को पड़ता है। अगर आप अपने जियो फोन को यूज किए हैं तो आपको मालूम होगा ऐसा कौन से फीचर है जो कि जियो फोन में होना चाहिए जैसे कॉल रिकॉर्डिंग, शेयर, डायरेक्ट वाईफाई , फीचर होना चाहिये। लेकिन jio phone मे यह सुविधा नहीं मिलता है जो कि जरूरत होता है लेकिन जो सबसे इंपोर्टेंट है किसी नंबर को ब्लॉक करें आखिर या फ्यूचर कैसे मिलेगा तो इसी के बारे में पूरी आर्टिकल आप तक शेयर किये है ताकि आपके लाइफ में कभी भी किसी नंबर को ब्लॉक करने से लेकर निकालने तक प्रॉब्लम ना हो।
अगर आप नंबर ब्लॉक करने के लिए जियो फोन की satting जानना चाहते हैं तो यहां पर दो तरीका बताऊंगा है इन दोनों तरीके के मदत से block कर सकते हैं।
पहला तरीका :- इसके लिए आपको अपने जिओ फोन से जिओ SIM को निकाल लेना है इसके बाद किसी 4जी एंड्राइड सेट में लगा देना है जिओ फोन के सिम को उस 4g Android मे डाल देना है।
Android phone me mobile number block Kaise kare
जिस भी नंबर को ब्लॉक करना चाहते हैं उस नंबर पर एक बार कॉल कर देना है अब आप के कॉल डायलर में उसका नंबर देखने को मिल जाएगा इसके बाद उस मोबाइल नंबर पर click करना है। उस नंबर के ठीक नीचे i का आइकन देखने को मिलेगा तो उन पर क्लिक कर देना है।
अब सबसे निचे block का opsan दिखाई देगा तो block के ओप्सन पर क्लिक कर देना है।
आपके सामने cancel ओर block का opsan दिखाई देगा तो अगर block करना चाहते है तो block पर क्लिक कर देना है अगर block नही करना चहते है तो cancel पर क्लिक कर देना है।
Mobile number ko blocklist se kaise nikale
Step 1 :-अगर आपको लगता है कि इस नंबर को block से निकालना है तो अब आपको उसी तरीका को फॉलो करते जाना है। आपके सामने unblock का ऑप्शन देखने को मिलेगा और फिर उन पर क्लिक करने के बाद नंबर unblock लिस्ट से हट जाएगा उम्मीद करते हैं।
दूसरा तरीका :- अगर आपको 4जी एंड्राइड फोन नहीं मिल रहा है तो आप अपने जिओ फोन मैं भी कर सकते हैं इसके लिए सिंपल तरीका है।
Jio mobile me Mobile number block Kaise kare in hindi
Follow The Steps :-
Step 1 :- इसके लिए आपके पास Jio Chat apps होना आवश्यक है अगर जियो Jio Chat एप्स नहीं है तो आप जिओ स्टोर पर जाकर इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर ले अगर आपके पास Jio Chat पहले से मौजूद है तो आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपको जिओ फोन के मेनू में जाना है। Jio Chat एप्स ओपन करन लेेंना है।
Step 2 :- अब आपको नीचे के राइट साइड में option के बटन पर क्लिक कर देना है।
Jio mobile me number block Kaise kare in hindi
Step 3 :- आपके सामने तीन ऑप्शन देखने को मिलेगा पहला सर्च (search) दूसरा न्यू ग्रुप (New group) तीसरा satting इन तीन कैटेगरी में से आपको सेटिंग (satting) पर क्लिक कर देना है।
Jio mobile me number block Kaise kare in hindi
Step 4 :- अब आपके सामने बहुत सारा ऑप्शन देखने को मिलेगा तो इनमें से आप को तीसरे नंबर पर क्लिक कर देना है। सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी ( security and Privacy) पर क्लिक कर देना है।
Jio mobile me number block Kaise kare in hindi
Step 5 :- इसके बाद block contacts पर क्लिक कर देना है।
mobile number block
Step 6 :- नीचे लेफ्ट साइड में ऐड (add) का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो उस ऐड (Add) के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। add पर क्लिक करने के लिये लेफ्ट साइड मे कॉल बटन के ऊपर वाले बटन को प्रेस ( दबाना है ) करना है।
mobile number block
तो जिसभी नंबर को ब्लॉक करना चाहते हैं अब उसे सेलेक्ट कर लेना है और फिर ओके पर क्लिक कर देना है करते ही आपका वह नंबर ब्लॉक हो जाएगा। लेकिन आपको बता दूं कि जब भी आपके नंबर पर कॉल आएगा वह कॉल block मे नही रह्ता है इसके कारण call आते रह्गे। क्योंकि यह एप्लीकेशन के द्वारा ही ब्लॉक किया गया है इसका मतलब है कि इस एप्स के द्वारा जितने भी कॉल आते हैं वह ब्लॉक किया गया है तो बात करें अगर कॉल ब्लॉक करने की तो असल में यह फीचर जियो फोन में अपडेट नहीं हुआ है अगर आप mobile number block करना चाहते हैं तो जियो फोन में नहीं कर पाएंगे लेकिन जो मैं आपको ऊपर तरीका बताया हूं इस तरीके से आप नंबर से block कर सकते हैं।
निष्कर्ष :-
अगर जिओ फोन में ब्लॉक नंबर करने का फीचर अपडेट होता है तो इस साइट के द्वारा आपको पहले जानकारी दिया जाएगा तो उम्मीद करेंगे कि आज की आर्टिकल में आपको बहुत ही मदत मिला होगा। जिससे कि आप अपने जियो फोन में किसी भी नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं अगर और भी किसी तरह का परेशानी है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं उस पर एक पोस्ट लिखा जाएगा ताकि हर आपका परेशानी हमेशा के लिए दूर हो सके तो उम्मीद करेंगे की इस पोस्ट से आप सहमत हैं।
इसे भी पढ़ें
- Winzo app se paise kaise kamaye
- Jio phone me whatsapp status download Kaise
- Jio phone में instagram कैसे चलाये – 2022