1 बिटकॉइन की कीमत: वर्तमान में 1 बिटकॉइन की कीमत ₹ 54,26,727 रुपये है| लेकिन बिटकॉइन की कीमत हमेशा के लिए स्थिर नहीं रहती है|
बिटकॉइन की कीमत में हर सेकंड में बदलाव होता रहता है| बिटकॉइन की कीमत में हर सेकंड हो रहे बदलाव का कारण बिटकॉइन की सप्लाई और डिमांड में हो रहा बदलाव ही होता है|
बिटकॉइन की कीमत में बढ़ोतरी का कारण बिटकॉइन की ज्यादा डिमांड होती है| जब की बिटकॉइन की कीमत में गिरावट का कारण बिटकॉइन की ज्यादा सप्लाई और कम डिमांड होती है|
Bitcoin के बारे में
इनके कारण हर सेकंड Bitcoin(BTC) की कीमत बदलती रहती है| आज बिटकॉइन का प्राइस 54,26,727 Five million four hundred twenty-six thousand seven hundred twenty-seven है तो दूसरी सेकंड में उसका प्राइस चेंज हो गया होता है|
जिस प्रकार से शेयर मार्केट में शेयर्स के प्राइस में हर सेकंड बदलाव होता रहता है, उसी प्रकार क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में बिटकॉइन की प्राइस में बदलाव होता रहता है| अगर बिटकॉइन को खरीदने वाले ज्यादा और बेचने वाले लोग कम है तो बिटकॉइन की डिमांड बढ़ जाती है और उसका मूल्य बढ़ जाता है|
लेकिन किसी वजह से बिटकॉइन की सप्लाई मतलब की बेचने वाले लोग ज्यादा हो जाते है और खरीदने वाले लोग कम होते है तो बिटकॉइन के मूल्य में गिरावट आती है|
इस प्रकार से बिटकॉइन के मूल्य में हर सेकंड,हर मिनिट, हर कलाक, और हर दिन प्राइस चेंज होता रहता है| बिटकॉइन की कीमतों में बदलाव होने का कारण बिटकॉइन की ट्रेडिंग में बढ़ या गिर रहे वॉल्यूम भी होता है|
Also Read:
बिटकॉइन ट्रेडिंग में अगर ज्यादा वॉल्यूम में खरीदी और बिकवाली होती है तो बिटकॉइन की कीमतों में बहुत ज्यादा तेजी या गिरावट देखने को मिलती है| इस प्रकार बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी की पुरे विश्व में खरीदी और बिकवाली होती है जिनके कारण बिटकॉइन की प्राइस में आपको हमेशा बदलाव देखने को मिलता है|
मान लीजिये की आपने 13,41,572 रुपये का एक बिटकॉइन ख़रीदा और उसके बाद बिटकॉइन की डिमांड बढ़ गयी तो आपको जितनी कीमत से आपने बिटकॉइन ख़रीदा है उससे ज्यादा का मूल्य मिलेगा|
लेकिन उसी तरह आपने बिटकॉइन की खरीदी वर्तमान प्राइस से की और बिटकॉइन की डिमांड कम हो गयी तो आपको बिटकॉइन सस्ते में बेचना पड़ सकता है| इस प्रकार हमेशा बिटकॉइन की प्राइस में बदलाव होता रहता है|
1 बिटकॉइन की कीमत कितनी होती है
मित्रो आज के आर्टिकल 1 बिटकॉइन की कीमत में आपने जाना की बिटकॉइन की कीमत हमेशा बढती और गिरती रहती है|बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी में आ रही तेजी और मंदी के पीछे कई वजह होती है|
अभी वर्तमान में बिटकॉइन की कीमत 13,41,572 है तो भविष्य में इसकी और ज्यादा या कम हो सकती है| बिटकॉइन की प्राइस में दुनिया की आर्थिक स्थिति कैसी है,ब्याज दर क्या है और बिटकॉइन की डिमांड कैसी है आदि फेक्टर काम करते है|
जैसे की अगर अमेरिका की फेडरल रिसर्व बैंक ब्याज दरो में बढ़ोतरी करती है तो बिटकॉइन की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिलती है| और अगर आर्थिक हालात अच्छे हो और हर सेक्टर में तेजी हो तो क्रिप्टोमार्केट में बिटकॉइन के साथ साथ दूसरी क्रिप्टोकरेंसी में भी तेजी देखने को मिलती है|
इस प्रकार 1 बिटकॉइन की कीमत कितनी होती है ये अलग अलग फेक्टर पर निर्भर करता है| मतलब की आपको हर सेकंड और हर दिन बिटकॉइन के प्राइस में बदलाव नजर आता है|
बिटकॉइन की प्राइस आपको कभी भी एक ही कीमत पर टिकी हुयी नहीं मिलती| इस प्रकार एक बिटकॉइन की कीमत हरदिन अलग अलग होती है|
1 बिटकॉइन की कीमत रुपये में
1 बिटकॉइन की कीमत रुपये में अभी 13,41,572 है| ये आज तारीख 14 November 2022 का प्राइस है| अगर आप मुझे पूछे की 1 बिटकॉइन की कीमत रुपये में कितनी है तो मैं आपको हरदिन बिटकॉइन का अलग प्राइस बताऊंगा|
अगर आपने मुझे 1 बिटकॉइन की कीमत रुपये में कितनी होती है ये एक वर्ष पहले मतलब की November 2021 में पूछा होता तो में आपको कहता है november 2021 में बिटकॉइन की प्राइस 47,87,818 रुपये थी|
लेकिन आज वो बहुत कम है| क्यूंकि क्रिप्टोमार्केट में अभी काफी गिरावट आ चुकी है और इसकी प्राइस कम हो गयी है| अगर आप 2015 की साल में मुझसे पूछते तो तब बिटकॉइन की कीमत 21,598 रुपये ही थी|
तो इस प्रकार 1 बिटकॉइन की कीमत रुपये में हमेशा बदलती रहती है| आपको हर दिन ये चेक करना पड़ता है की आज बिटकॉइन की कीमत कितने रुपये है|
बिटकॉइन शेयर कितने का है?
एक बिटकॉइन का शेयर आज 13,43,510 रुपये का है| लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दू के बिटकॉइन एक शेयर नहीं लेकिन एक क्रिप्टोकरेंसी है| क्यूंकि शेयर और क्रिप्टोकरेंसी में डिफरेंस होता है| शेयर्स किसी भी देश के स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड होते है|
जब की बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी एक decentralized वर्चुअल करेंसी होती है| बिटकॉइन और दूसरी किसी भी क्रिप्टोकरेंसी पर किसी भी देश की गवर्नमेंट का नियंत्रण नहीं है|
इसलिए एक बिटकॉइन को आप क्रिप्टोकरेंसी के नाम से जानते है|बिटकॉइन की कीमत प्रति सेकंड और हरदिन बदलती रहती है|
इसलिए बिटकॉइन जिसे आप शेयर कहते है उनकी कीमत हरदिन चेंज होती रहती है| आपको 1 बिटकॉइन की कीमत जानने के लिए हररोज ये चेक करना होता है की आज बिटकॉइन की कीमत कितनी है|
अगर में आपसे कहू की आज बिटकॉइन शेयर 13,43,510 रुपये का है तो कल वो किसी दुसरे प्राइस पर ट्रेड कर रहा होता है| इसलिए आपको बिटकॉइन की प्राइस को हमेशा चेक करते रहना होता है|
1 बिटकॉइन में कितने शातोशी होते है?
दोस्तों 1 बिटकॉइन में कितने शातोशी होते है ये प्रश्न को आपको थोडा बदलाव के साथ पूछने की जरुरत है| क्यूंकि1 बिटकॉइन की कीमत आप अपने देश की करेंसी के मूल्य के साथ compare करके देख सकते है|
1 बिटकॉइन में कोई शातोशी नहीं होते है लेकिन एक बिटकॉइन में आपके देश की करेंसी का मूल्य होता है जैसे की हमारे भारत देश में एक बिटकॉइन का मूल्य 13,43,510 रुपये आज चल रहा है|
अगर डॉलर में बिटकॉइन की बात करे तो 1 बिटकॉइन की कीमत 16,609 डॉलर चल रही है| इस प्रकार से एक बिटकॉइन की कीमत हर देश की करेंसी के हिसाब से अलग अलग करेंसी में तय होती है|
जिसे आप शातोशी कहते है वो वास्तव में बिटकॉइन को बनाने वाले और बिटकॉइन को दुनिया के सामने लाने वाले एक अनजान इंसान जिनका नाम शातोशी नाकामोटो है जिसने बिटकॉइन के विकास में बहुत बड़ा योगदान दिया है|
जिनके नाम पर से लोग 1 बिटकॉइन में कितने शातोशी होते है? ऐसा गूगल में सर्च करते है| वास्तव में आपको बिटकॉइन का मूल्य अपने देश की करेंसी के हिसाब से लगाना होता है नाकि एक बिटकॉइन में कितने शातोशी होते है| शातोशी बिटकॉइन का मूल्य नापने का कोई परिमाण नहीं है|