क्रिप्टो करेंसी कहां से खरीदें सरल शब्दों में परफेक्ट जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्रिप्टो करेंसी कहां से खरीदें:आपने न्यूज़, टीवी और अख़बार मैं काफी बार क्रिप्टो करेंसी के बारे में सुना होगा| क्रिप्टो करेंसी क्या है? क्रिप्टो करेंसी कहां से खरीदें इसके बारे में काफी लोगो को पता नहीं होता| अगर आप क्रिप्टो करेंसी के बारे में जानने की रूचि रखते है तो आपको ये आर्टिकल बहुत ही पसंद आने वाला है|

क्रिप्टो से जुडी बेहद रोचक बाते आज में आपको बताने वाला हु और वो भी बिलकुल सरल शब्दों में| क्रिप्टो करेंसी कहां से खरीदें? इस प्रश्न का जवाब देने से पहले आपको पता होना चाहिए की आखिर ये क्रिप्टो है क्या?

क्रिप्टो करेंसी क्या है?

क्रिप्टो करेंसी एक वर्चुअल करेंसी है| वर्चुअल करेंसी का मतलब होता है जिसे हम  छू नहीं सकते ऐसी करेंसी| जैसे हम रुपये की नोट को अपनी जेब में रख सकते है उसे छू सकते है ऐसा क्रिप्टो करेंसी में नहीं होता है| क्रिप्टो करेंसी एक डिजिटल रूप में होती है| मतलब की उसे पैसो की तरह छापा नहीं जाता है उसे कोड किया जाता है|

कोड करने का मतलब है की उसे कंप्यूटर की लैंग्वेज में बनाया जाता है| इसे बहेतरीन तरीके से जानने के लिए में आपको एक example देता हु|

जैसे की अगर हमारी जेब में दस रुपये की या और कोई नोट है तब हम उसे छू सकते है| उस नोट को हम किसी दुसरे को दे सकते है| लेकिन जब वो रुपये हमारे बैंक अकाउंट में जमा होते है और हम गूगल पे या दुसरे किसी ऑनलाइन transaction से उसे ट्रान्सफर करते है तो हम सामने वाले को रुपये की नोट्स नहीं भेजते लेकिन डिजिटल फॉर्म्स में रुपये भेजते है|

इसी तरह क्रिप्टो करेंसी को हम सिर्फ डिजिटल फॉर्म्स में उपयोग कर सकते है| क्रिप्टो करेंसी से हम खरीदी कर सकते है, किसी के क्रिप्टो वॉलेट में ट्रान्सफर कर सकते है लेकिन उसे हमारे रुपये की नोटों की तरह जेब में नहीं रख सकते|

वो सिर्फ डिजिटल फॉर्म में ही होती है| जैसे मैंने आपको बताया की गूगल पे से जब रुपये ट्रान्सफर होते है तब हम रुपये को डिजिटल फॉर्म में भेजते है ना की नोटों से| इसी प्रकार आप क्रिप्टो करेंसी को समजे जिसका उपयोग आप कर सकते है लेकिन सिर्फ एक वर्चुअल पैसो की तरह|

जैसे आप शेयर मार्केट में ख़रीदे हुए शेयर आपके डीमेट अकाउंट में डिजिटल फॉर्म में रहते है उसी प्रकार क्रिप्टो करेंसी को आप अपने क्रिप्टो वॉलेट में रख सकते है|

Also Read:

क्रिप्टो करेंसी कहां से खरीदें

मैंने आपको बताया की क्रिप्टो करेंसी क्या होती है| अब आपको में बताऊंगा की आप क्रिप्टो करेंसी कहां से खरीदें या आप क्रिप्टो कैसे खरीद सकते है| दोस्तों क्रिप्टो करेंसी खरीदने के लिए कुछ बातों का आपको पता होना चाहिए जिसके बारे में थोड़ी डिटेल में आपको दे देता हु जिससे की आपको क्रिप्टो करेंसी खरीदने के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल सके|

क्रिप्टो करेंसी को खरीदने के लिए आपको एक क्रिप्टो वॉलेट चाहिए होता है| ये क्रिप्टो वॉलेट और कुछ नहीं लेकिन क्रिप्टो खरीदने के लिए जरुरी एक अकाउंट होता है| इस अकाउंट में आप अपनी खरीदी हुयी क्रिप्टो करेंसी रख सकते है|

ये बिलकुल वैसा ही है जैसे आप अपने सेविंग अकाउंट में पैसे रखते है उसी प्रकार आप अपने क्रिप्टो वॉलेट कहे या अकाउंट में वर्चुअल क्रिप्टो करेंसी रख सकते है| ये करेंसी आप चाहे तब खरीद सकते है और चाहे तब बेच सकते है| अब जानते है की क्रिप्टो करेंसी कहां से खरीदें?

दोस्तों क्रिप्टो करेंसी खरीदने के लिए आपको क्रिप्टो करेंसी की लेनदेन की सर्विस देने वाले कुछ ब्रोकर कहे या उसके द्वारा चलाये जाने वाले एप्स या वेबसाइट के माध्यम से खरीदी करनी होती है| हमारे देश और विदेशों में ऐसी क्रिप्टो करेंसी खरीदने और बेचने की सर्विस देने वाले कई एप्स है|

लेकिन क्रिप्टो खरीदने और बेचने के लिए आपको कुछ अच्छे ब्रोकर्स को चुनना चाहिए अगर मैं इसमें से कोई नाम आपको suggest करू तो वो होगा बिनांस(binance) क्यूंकि ये दुसरे एप की तुलना में सबसे ज्यादा फ़ास्ट और सिक्योर के साथ भरोसेमंद मुझे लगता है|

आप binance की वेबसाइट पर जाकर आसानी से क्रिप्टो करेंसी खरीद और बेच सकते है| इसके साथ साथ दुसरे कई एप्स और वेबसाइट है जिसके जरिये आप अपना क्रिप्टो अकाउंट ओपन करके क्रिप्टो करेंसी खरीद सकते है|लेकिन आपको बता दू की उसका उपयोग मैंने पर्सनली नहीं किया है| वो crypto currency apps है कॉइनबेस,वजीरएक्स आदि|

शोर्ट में कहे तो आप क्रिप्टो करेंसी कहां से खरीदें इसका उतर है आप क्रिप्टो करेंसी की सुविधा देने वाले ब्रोकर जैसे की बिनांस,कॉइनबेस, वजीरएक्स आदि क्रिप्टो करेंसी की खरीदी और बिकवाली की सुविधा देने वाले ब्रोकर के जरिये आप क्रिप्टो करेंसी खरीद सकते है|क्रिप्टो करेंसी कहां से खरीदें आर्टिकल में अब जानते है इसे खरीदने से पहले आपको कौन सी सावधानियां रखनी है|

Also Read:

क्रिप्टो करेंसी खरीदने से पहले बरते ये सावधानियां

आज आपने सिखा की क्रिप्टो करेंसी कहां से खरीदें लेकिन दोस्तों क्रिप्टो करेंसी खरीदने से पहले आपको क्रिप्टो में निवेश से पहले की कुछ सावधानियों के बारे में जानकारी देना चाहूँगा| ताकि आप अपनी खरीदी हुयी क्रिप्टो करेंसी को सलामत रख सके|

सबसे जरुरी बात ये है की आपको पता होना चाहिए की क्रिप्टो करेंसी मार्केट पर किसी भी देश की सरकार का कोई नियंत्रण नहीं होता है| आप क्रिप्टो करेंसी में जो भी लेन देन करते है उसे दुनिया की कोई भी गवर्नमेंट कण्ट्रोल नहीं करती है|

इसलिए क्रिप्टो के प्राइस में बहुत ज्यादा उछाल और गिरावट देखने को मिलती है| इसलिए खरीदी की हुयी करेंसी को आपको ही सेफ रखनी होती है|

क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग में दूसरी ध्यान देने वाली बात ये है की अगर आप अपना पासवर्ड या दूसरी कोई अकाउंट से जुडी जानकारी किसी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर करते है तो वो आपकी क्रिप्टो करेंसी को अपने अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकता है|

इसलिए हमेशा अपने पासवर्ड को स्ट्रोंग रखे और उसे किसी के साथ शेयर ना करे और नहीं भूल जाए| अगर आप अपना पासवर्ड भी भूल जाते है तो आपको क्रिप्टो करेंसी से हाथ धोने पड़ सकते है|

Also Read:

निष्कर्ष:

क्रिप्टो करेंसी कहां से खरीदें इस आर्टिकल का निष्कर्ष है की आप किसी भी क्रिप्टो करेंसी ब्रोकर के माध्यम से क्रिप्टो करेंसी खरीद सकते है| क्रिप्टो करेंसी खरीदने में आपको कुछ सावधानियां रखनी होती है जिससे आपकी खरीदी हुयी क्रिप्टो करेंसी सुरक्षित रहती है|

इसके साथ साथ आपको ये ज्ञान होना आवश्यक है की क्रिप्टो करेंसी को कोई नियंत्रित नहीं करता है| एक ब्लाक चैन के माध्यम से इसे सुरक्षित रखा जाता है|

इसके बावजूद भी आप की क्रिप्टो करेंसी अगर आप बेदरकार रहते है तो कोई अपने अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकता है| इसलिए अपना पासवर्ड और क्रिप्टो अकाउंट से जुडी जानकारी किसी से शेयर ना करे| अगर आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो कमेंट करके जरुर बताएगा| धन्यवाद

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.