OTP kya hai? OTP का मतलब, कैसे काम करता है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

OTP का full form One Time Password होता है, यह अक्सर किसी online फ़ॉर्म को verify करने के लिए लगता है, जैसे की किसी सोशल मीडिया ऐप्लकैशन पर अकाउंट बनाते समय, online payment करते समय, टिकट बुक करते समय, आदि. online काम करते समय

लेकिन क्या आप जानते हो की OTP क्या होता है? अगर नहीं तो आज इस पोस्ट में आप OTP यानी One Time Password के बारे में जानेंगे, आजकल आज सभी लोक offline से online हो रहा हे . digital दुनिया में आपका security बहुत जरुरत है, digital दुनिया में सभी का काम आसान तो हुआ हे लेकिन इसका disadvantages है

Online Data transfer के समय एक डर लगता है की हमारा डाटा चोरी हो जायेगा इसलिए one time password (OTP) का इस्तेमाल होता है, हम online में मोबाइल की recharge से लेकर credit card का बिल पेमेंट Gas, पानी, बिजली का बिल ऑनलाइन शॉपिंग (online shopping) का बिल हम बहुत ज्यादा करते है, OTP के बजेसे हम बिना डरे transaction करते है

OTP या one time password क्या है

OTP या one time password एक security code होता है इसे हम Online transaction के लिए इस्तेमाल करते है उसमे 4 से लेकर 8 digit तक होता है जब हम कोई website से shopping करते है तो हम सभी ATM Card इस्तेमाल करते है और Bank account की details देते हे पेमेंट के लिए इस समय इसका इस्तेमाल करते हे हम

OTP का मतलब उसके फूल फ़ॉर्म से समजते है one time password मतलब यह एक प्रकार का पासवर्ड होता है जो की सिर्फ एक ही बार उपयोग किया जा सकता है, इसलिए यह सिर्फ एकही बार इस्तेमाल होता है उसके कोई मतलब नहीं होता, कोड कुछ ही समय के लिए होता है, निर्धरित समय के अन्दर उसे यूज़ करना होता है इसके बाद वो code काम नहीं करता

Payment के समय हमारा registered number पर एक 4 से 8 digit code जाता है उसे हम OTP कहते है, OTP कई प्रकार होते हे

Also Read:

OTP का इस्तेमाल कहा करते है

इस डिजिटल duniya में हम OTP का इस्तेमाल कही सारी जगाह पर करते है

E-commerce websites

हम इसका इस्तेमाल ज्यादा तर Online Shopping समय करते है कोई भी Shopping करने के बाद हम पेमेंट के लिए कार्ड इस्तेमाल करते है कार्ड की पूरी जानकारी देने के बाद अपना Registered number पर verification कोड जाता है इस कोड को हम इस्तेमाल करते हे Payment होने के बाद इसका कोई जरूरत नहीं होता यह एक नार्मल पासवर्ड के अलग है

नार्मल पासवर्ड हम कोई सरे जगा पर Save करते हे लेकिन Otp हम कही पर Save नहीं कर सकते बहुत सारे वेबसाइट पर Two Step verification होता है Normal password देने के बाद OTP वेरिफिकेशन करना परता है

Social Media websites

Social media एक बहुत ही important platform है सभी लोगो के लिए दिन का एक बहुत ज्यादा time हम social media पर इस्तेमाल करते है Social media accounts सुरक्षा के लिए password होता है लेकिन काफी सारे Users password बहुत ही आसान नंबर देता है इसलिए उसके account hack होने का खतरा रहते है

अगर उसके अकाउंट में Two step verification on रखता हे तो अकाउंट सुरक्षित रहता है इसलिए अकाउंट Log in के समय पासवर्ड के अलावा OTP कोड देना पडता है

Bank Account

Bank Account सुरक्षित रहने के लिए सभी बैंक OTP का इस्तेमाल करते है जब user कोई transactions करता है तो bank se एक security code सेंड करते हे users के सुरक्षा के लिए इसका टाइम बहुत ही कॉम समय के लिए होता है. इसके बाद वो काम नहीं करता

OTP के प्रकार -Types of OTP

One time password बहुत सरे type के होते है इस प्रकार कोड टेक्स्ट की फॉर्म से जाता है ज्यादा तर Text code message के through जाता है इस प्रकार प्रोसेस ज्यादा इस्तेमाल होता है

Voice code

कुछ website voice code send करता है सही users पहचान के लिए इस प्रकार प्रोसेस ज्यादा secure होता है

Email One time password

कई सारे साइट verification के लिए ईमेल email use करते है लेकिन इ प्रोसेस थोड़ा हार्ड है क्युकी उपको हमेशा ईमेल लोग इन रखना पड़ेगा

Also Read:

Disclaimer

आज की डिजिटल दौर में हम ऑनलाइन में काफी सरे काम करते हे इसलिये आपको हमेशा चौकन्ने रहना पड़ेगा ऑनलाइन में फ्रॉड ज्यादा होता है असा करता हु की आप One time password के बारे में अच्छा सा ज्ञान प्राप्त किया होगा डिजिटल दुनिया में हर बक्त alert रहना परता है. आपका OTP ही ज्यादा important है किसी को Share मत करो अगर आपको कोई code के लिए पूछता हे तो आप तुरन्त Police में complaint करे हर रोज किसी ना किसी लोग फ्रॉड कॉल करता है ओने टाइम पासवर्ड के लिए पूछता है आप हमेशा सतर्क रहे और ऑनलाइन फ्रॉड से बचे . अगर आपको इ पोस्ट अच्छा लगे तो जरूर सोशल मीडिया पर शेयर करे

What is the full form of OTP? OTP ka Full form क्या है?

OTP ka Full form ONE TIME PASSWORD


OTP नंबर कितने नंबर का होता है?

OTP नंबर 4 से लेकर 6 तक रहता है लेकिन जरूरी नहीं है की वह हमेशा नंबर के रूप में रहेगा


भारत में OTP कब शुरू हुआ?

भारत में OTP 2011 में शुरू हुआ था

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.