अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने चाहते हैं तो आप freelancing से पैसे कमा सकते है इसके के लिए what is freelancing in hindi, freelancing kya hai के बारे में पता होना चाहिए इसलिए आपको पूरी जानकारी यहाँ पर मिलेगी
आपने कभी तो social media पे या अपने किसी दोस्तों से freelancing के बारे में सुना होगा. दोस्तों हमारे India में दिन ब दिन बेरोजगारी की संख्या बड रही है. इस लिये हर कोई online पैसे कमाना चाहता है. पर दोस्तों internet पर online पैसे कमाने के बहुत से तरीके है, उसमे से एक तरीका यह है. मुझे लोक अकसर पूछा करते है की Freelancing क्या है और freelancer कैसे बने? ये सवाल आपके मन में जरुर आया होगा जब अपने freelancing के बारे में पहिली बार सुना होगा. लोग अकसर internet पर भी सर्च करते की “What is freelancing in hindi और freelancer kaise bane” इसलिए इस पोस्ट में आज में आपको complete freelancing guide हिंदी में देने वाला हु freelancing के बारे में. जेसे की blogging, YouTube, social media, पर इन पर आपको बोहोत महेनत करनी होगी, उसके बाद आप पैसे कमा सकते है.
इससे भी आसन वे में पैसे कमाना चाहते है. freelancing कर सकते है. आज हम आपको freelancing के बारे में detail में बतायेगे. अगर आपको freelancing करना है. और freelancing में पैसे कमाने है तो इस ब्लॉग पोस्ट को अंत:तक जरुर पढिये. इसमें में आपको पूरी जानकारी मिलेगी.
Freelancing Kya Hai?
What is freelancing in hindi, freelancing kya hai ?, freelancing guide in hindi: दोस्तों freelancing एक प्रकार की बेस्ट जॉब है. जेसे की आपको किसी चीज में जादा knowledge है. और किसी वेक्ति को वो कम किसी से करवाना है. तो वो काम आप करके दे सकते है. और काम करने के बदले में वो वेक्ति आपको पैसे देगा. इसे ही freelancing कहते है. चलो में आपको एक example के जरिये समजाता हु. जेसे की आपको Video Editing बहुत अछे आती है.और आप विडियो Video Editing में expert हो और किसी एक वेक्ति को अपने YouTube चैनल के लिए विडियो editing करनी है.
तो आप उस वक्ति को विडियो editing का काम करके दे सकते है किउ की आपको विडियो editing आती है. अपने उस वक्ति का विडियो editing का काम करके दिया तो वो वेक्ति आपको उसके बदले में पैसे देगा. इस तरह से आप freelancing कर सकते है. और पैसे कमा सकते है. freelancing में सिर्फ विडियो editing का ही काम नही होतो. बहुत सरे जॉब्स होते है.
जैसे की Content writing, Photo editing, website designing, ट्रांसलेशन, इत्यादी काम freelancing में होते है पर आप जिस काम में expert हो उसी काम करिए जेसे आपको जल्दी काम मिलेगा और customer के मन मुताबिक काम करके दे सकते है.
freelancing एक online बेस्ट काम है. इस काम को आप घर बेठे बेठे कर सकते है. freelancing में आप किसी कंपनी केलिए permanent basis पर काम नही करते आपको सिर्फ एक काम दिया जाता है. वो काम होने के बाद आपको दुसरे client को खोजना होता है. और उनके लिए काम करना होता है.
Freelancer Kaise Bane ?
अगर आपको freelancer बनना है तो आपको किसी एक कम में expert बनना होगा जेसे की आपको विडियो editing का काम मिला तो आपको client के मन मुताबिक काम करके देना होगा तब जाके आपको दुसरे client काम देंगे अगर आपको कोनसा ही काम नही आता तो आप सबसे पहेले किसी एक काम को चुन ले उसके बाद धीरे धीरे उस पर research करे वीडियोस देखो फिर खुद केलिए वो काम करो, फॅमिली केलिए करो, अपने दोस्तों को फ्री में करके देखो, फिर 1-2 month बाद आपके काम में परफेक्शन आजायेगा उसके बाद आप freelancing साईट पर रजिस्टर करे फिर आपको किसी ने काम दिया तो आप उस काम को client के मन मुताबी करके दे फिर client आपको पैसे तो देगा ही पर खुश होक अछे review देगा फिर आप इस तरह freelancer बन जाओगे.
Also Read:
Online Freelancing Jobs
What is freelancing in hindi ? complete freelancing guide in hindi: freelancing का मतलब online काम करके देना इसी हिसाब से जो जो काम online हो सके एसे कम freelancing में आते है. चलो में आपको कुछ जॉब्स के नाम बताता हु जो की freelancing में ज्यादा तर किये जाते है.
- Content writing
- web design
- WordPress developer
- photo editing
- college assignment work
- link building
- backlink provider
- data entry
- SEO
- social media management
- graphics designer
- logo designer
- photography
- copy editing
- voiceover acting
- translation
- app development
- programming
- lawyer
- fitness trainer
- 3D Model Designing
इसे भी ज्यादा काम freelancing साईट पर होते है. एक बार आप freelancing साईट पर विजिट करे फिर अपने हिसाब से अपना जॉब चुने उसके बाद registration करे.
Freelancing Job Kaha Kare aur Kaise Kare?
What is freelancing in hindi दोस्तों आपके मन में ये सवाल आया होगा की freelancing जॉब कहा करे और कैसे करे दोस्तों बहुत सारे way से freelancing का काम किया जा सकते है. जेसे की social media पर आप अपना page बना कर आपना client ढूंढ सकते. या फेसबुक में freelancing group में join हो कर वाह अपना client ढूंढ सकते है. पर freelancing एक येसा काम है. जो online होता है. हम client को देख नहीं सकते और client हमें इसलिए freelancing के कुछ website है जो भरोसे मंद है. वह आपको freelancer ही मिलेंगे वह client अपना काम दाल देते है और freelancer apply कर देते है. फिर client को जिस freelancer का काम और charge पसंद आता है तो उसे hire कर लिया जाता है. फिर freelancer client के द्वारा निरधारित समय पर पूरा करके दे देता है. जिसके बदले उसे पैसे मिलते है.
freelancing साईट पर काम करने वाला और काम करवाने वाला दोनों रजिस्टर होते है. freelancing साईट पर कभी कभी टाइमिंग की कोई पावंदी नही है तो कभी कभी आपको काफी कम टाइम में client को काम कर के देना पड़ता है आप जब चाओ तब तक काम कर सकते है. और कितना भी वक्त काम कर सकते है.
Freelancing Job Kaise Kare
अब तक आप समज गए होंगे की What is freelancing in hindi, freelancing kya hai ? अब आप जानेगे की फ्रीलांसिंग जॉब कैसे करेंगे
जेसे हम ने आपको बताया की freelancing यह एक knowledge base जॉब है. सब से पहेले आप अपने अन्दर के टेलेंट को पहचाने फिर उसपे विचार विवश करे उस पर research करे फिर उसपर काम करे freelancer की जॉब करने केलिए आपको किसी एक काम में एक्सपर्ट होना जरुरी है.
जब आपको लगे की में किसी एक काम को परफेक्ट कर सकता हु तब आप freelancing साईट पर रजिस्टर करे और अपना portfolio बना कर उसमे अपनी detail भरिये जेसे की आप किस काम में expert है.
और इस काम को पहेले कहा कहा कर चुके है. वो details भरे अपने hobbies और अपने पैशन के बारे में भर सकते है. तब जाके आपको approve मिलेगा freelancing साईट पर approval मिलने केलिए 24 hrs या उसे जादा वक्त लग सकता है.
freelancing जॉब केलिए आपको laptop, mobile, और internet इन चीजो की आवश्यकता है. ये तिन चीजे आपके पास जरूर होनी चाइये.
Freelancing Website Kya Hai ?
दोस्तों freelancing website येसा प्लेटफार्म है जहा client अपना काम दाल ते है और freelancer उस काम केलिए apply करते है. और client और freelancer एक दुसरे से contact करते है. और दोनों एक दुसरे की details देख सकते है. प्रोफाइल देख सकते है. मोबाइल नंबर से एक दुसरे से बात कर सकते है.
Freelancing Job Website
Upwork: एक अच्छी freelancing साईट है. इस साइट पर हर week में 1 million client काम डालने केलिए आते है. और Upwork पर आप long-term work कर सकते है. Upwork पर जादा तर long-term work वाले client आते है. जिनके साथ आप एक प्रोजेक्ट पर long-term तक काम कर सकते है.
Fiverr: यह साइट freelancer केलिए बहुत बड़ा flatform है. fiver india की सबसे बड़ी website है. fiver पर आपको अपना गिग बनानी होती है. और fiver पर आपको client को खोजने की जरुरत नही होती. client खुद freelancer खोजते है. पर fiver पर बहुत competition है.
freelancer.com: यह दुनिया की सबसे बड़ी website है. इस website पर 199 country के client काम डालते है. और freelancer.com पर जादा तर बांग्लादेश, इंडिया, अमेरिका के freelancer काम करते है. freelancer.com पर आपको हर तरह के काम कर सकते है.
People Per Hour: इस website पर hours पर कम किया जाता है. जेसे की content writing का 5 hrs काम है. तो आपको hours के हिसाब से पैसे मिलेंगे और pay per hour पर पैसे कमाना बहुत आसन है याह freelancer बहुत कम है. इस website पर एक काम केलिए 15 20 proposal होते है. और इने बिट करना आसन होता है. इस website पर आप न्यू है. तो आप एसे job चुनिए जहा जादा freelancer ना हो तब जाके आपको जल्दी काम मिलेगा.
Guru: यह इतनी popular website नही है. यहाँ जादा client आते नही है. पर future में इस website पर बहुत client आयेंगे आज भी million में client आते है. और content writer केलिए guru बेहतरीन website है याह जादा तर content writer केलिए client आते है. जो बड़े बड़े कंपनी होती है, वो guru पर content writer hire करने केलिए आते है. किउ की guru पर अछे content writer मिलते है.
Freelancing job apps
What is freelancing in hindi: दोस्तों freelancing के छोटे छोटे काम आप अपने मोबाइल से भी कर सकते है. इसलिए आपके लिए कुछ बेस्ट एप्लीकेशन आपको PlayStore एंड्राइड के लिए मिल जायेगे
fiverr: यह app fiver के ऑफिसियल साइट की android app है. इस एप्लीकेशन में आपको 24 hour काम कर सकते है. या करवा सकते है. fiver एप्लीकेशन में 400+ different service categories मिल जायेंगे जेसे की tech, mobile developer, graphics designer, writing and translation, video and animation, और भी categories मोजूद है.
freelancer: freelancer app को play store पर 3.4 retting मिली है और इस app को 5 million लोगो ने डाउनलोड किया है. इस आप में आपको अलग अलग categories में 1000 से भी ज्यादा जॉब मिल जायेंगे. इस app में logo designer, video editing, graphics designing और भी service आप दे सकते है
Freelancing Se Paise Kaise Kamaye ?
दोस्तों आज के ज़माने में सब चीजे online हो रही है. छोटे छोटे business भी online हो गय है. जिसकी वजा से कोई भी छोटा मोटा काम लोग freelancer से करवा लेते है. जेसे की data entry, video editing, photography, translation, content writer, voiceover और भी जॉब्स freelancer से होते है. इसलिए आप भी freelancer बनकर freelancing से पैसे कमा सकते है. आपको जिस चीज में काम करना पसंद है उस चीज को freelancing साईट पर काम कर के पैसे कमा सकते है.
Note:- तो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट से आपको
- What is freelancing in hindi?freelancer kaise bane?
- freelancing kya hai?
- Freelancing Se Paise Kaise Kamaye?
- Freelancing Website Kya Hai
- Freelancing Job Kaise Kare?
- complete freelancing guide in hindi
इस के बारे में detail में जानकरी बताई है सब कुछ आज आपको जानने को मिला अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होगो और इसे आपको अच्छी जानकारी हासिल हुई होगी तो social media, अपने फॅमिली दोस्तों के साथ इस पोस्ट को जरुर शेअर करे. धन्नवाद !