Suryakumar Yadav net worth, Biography, age, height, hometown

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Know more about international cricketer Suryakumar Yadav’s net worth, Biography, age, height, birthplace, hometown, village name and many more

अगर आप cricket के चाहने वालों मे से हो तो आप कही ना SuryaKumar Yadav के fan जरूर ही होंगे, क्रिकेट के शौक रखने वाले लोग suryakumar yadav के fan ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता, fans को अपने favorite प्लेयर के बारे मे बहुत सारी जानकारी पहिलेसे ही पता होती है

लेकिन अगर आपको SuryaKumar Yadav के बारे मे कुछ और अधिक जानकारी पता करनी है तो जैसे की, Suryakumar Yadav’s net worth, suryakumar yadav age, suryakumar yadav birth place, village name, hometown, surya kumar yadav biography, surya kumar yadav date joined, surya kumar yadav wife, family के बारे मे पूरी जानकारी आपको आज यह पर मिलेंगी

Cricketer SuryaKumar Yadav Biography, wiki

आज सूर्यकुमार यादव को कौन नहीं जानता, वह भारतीय क्रिकेट टीम के चमकते सितारे है और साथ ही दाहिने हाथ से बल्लेबाजी करने से काफी फेमस है, लोग उन्हे इस बात से ज्यादा जानते है की दाहिने हाथ के बल्लेबाज करने वाली खिलाड़ी से भी संबोधित किया जाता है, जिन्होंने क्रिकेट जगत में शुरुआत से ही अपनी अलग पहचान रखी है और क्रिकेट जगत में बहुत अच्छा नाम कमाया है।

इस तरह का सुपर खिलाड़ी किस तरह से Indian Cricket टीम मे आया, यह जानने की इच्छा सबको रहती है, SuryaKumar Yadav kaha ka hai? यह तो काफी लोग जानना तो चाहते है, तो चलिए SuryaKumar Yadav के बारे मे जानते है कुछ अनसुने बाते सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय

Indian Cricketer सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय

SuryaKumar Yadav एक Indian Cricketer है जिन्हे Sky के नाम से भी जाना जाता है, यह दाहिने हाथ के बल्लेबाज है

सूर्यकुमार का जन्म 14 Sept 1990 को Mumbai, Maharashtra में हुआ था, इनके पिता का नाम अशोक कुमार यादव है जो की पेशे से BARC में एक Engineer है और इनकी माता का नाम सपना यादव है, सूर्यकुमार घरेलु क्रिकेट में मुंबई क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते है और Indian Premier League (IPL) में Mumbai के लिए खेलते है यह दाहिने हाथ के मध्यम गति के Spin Bowling भी है।  इनका जर्सी नंबर 63 है

Also read:

सूर्यकुमार यादव का प्रारंभिक जीवन

शुरुआत से ही सूर्यकुमार को Cricket में बहुत रूचि रही है। इनके पिता BARC में Electrical Engineer की नौकरी के लिए अपना गाजीयापुर शहर (उत्तरप्रदेश) छोड़कर Mumbai आ गए थे। बचपन में सूर्यकुमार वाराणसी की गलियों में क्रिकेट खेलते थे वही से उन्होंने इस क्रिकेट के हुनर को सीखा था

जब सूर्य कुमार 10 साल के थे तब उनके पिता ने उनके अंदर क्रिकेट को लेकर ज्यादा रूचि नज़र आयी  तब उन्होंने अणुशक्ति नगर में बीएआरसी कॉलोनी में एक Cricket Camp में उनका नाम दर्ज़ करवा दिया, इसके बाद वे Elf Vengsarkar Academy गए और मुंबई में आयु वर्ग क्रिकेट खेला। इनकी इस यात्रा के पहले कोच इनके चाचा विनोद कुमार यादव रहे है

Cricket Career of SuryaKumar Yadav

सूर्यकुमार के क्रिकेट की शुरुआत 2010 में  घरेलु क्रिकेट से शुरू हुई थी, इस शुरुआती साल में ही उन्होंने प्रथम श्रेणी के क्रिकेट में मुंबई की तरफ से दिल्ली के खिलाफ खेला जिसमे इनकी शानदार बल्लेबाजी के साथ 89 गेंदों में 73 रन बनाये थे, यही से इन्होने अपने क्रिकेट की शानदार शुरुआत की इसी साल फिर से उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी का मैच खेला और 37 गेंदों में 41 रन बनाये

इसके अलावा साल 2010 में ही SuryaKumar ने Syed Mushtaq Ali Trophy से T-20 Cricket में शुरुआत की, साल 2010-11 में Under-22 स्तर पर शानदार खेल दिखाया और 1000 से अधिक रन बनाते हुए MA Chidambaram Trophy (MA चिदंबरम ट्रॉफी) अपने नाम की। इतना सब हासिल करने के बाद सूर्यकुमार ने फिर से साल 2012 में रणजी ट्रॉफी सत्र में सर्वाधिक 754 रन बनाये, रणजी ट्रॉफी इनके क्रिकेट कैरियर की शानदार शुरुआत थी

SuryaKumar Yadav IPL Career

अब तक के मैचों में सूर्यकुमार ने शानदार बल्लेबाजी की थी परन्तु उन्हें क्रिकेट जगत में असली पहचान IPL में आने के बाद ही मिली, 2014 के IPL में Kolkata Knight Riders (KKR) कोलकाता नाईट राइडर्स ने सूर्यकुमार और अपनी टीम में शामिल करके खेलने का मौका दिया। इसी टीम में रहते हुए उन्होंने  साल 2015 के आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ इडेन गार्डन में शानदार बल्लेबाजी के साथ मात्र 20 गेंदों में 5 छक्को की मदद से 98 रनो की जबरदस्त पारी खेलते हुए कोलकाता नाईट राइडर्स को जीत दिलाई। और इस मैच के बाद तो SuryaKumar सूर्य बनकर चमकने लगे थे

SuryaKumar Yadav Showing his Trophy

फिर 2018 के आईपीएल में इनकी एक बार फिर Mumbai Indians मुंबई इंडियंस टीम के साथ वापसी हुई जिसमे Mumbai Indians ने सूर्यकुमार को 3.2 करोड़ की बड़ी रकम के साथ अपनी टीम का हिस्सा बना लिया

SuryaKumar Yadav bio Personal details

Real Name SuryaKumar Yadav
Nick nameSky 
Age34 Year (14 sept. 1990)
BirthplaceMumbai, Maharshtra 
ReligionHindu 
SchoolAtomic Energy Central School, Mumbai
CollegePillai College in Mumbai 
ProfessionInternational Cricketer 
Zodiac Sign 
Marital StatusMarried 

Let know Physical Appearance

Height5’11″ inches (180 cm)
Weight75 Kg
Age33
Eye ColourBlack
Hair ColourBlack
Facewheatish (सावला)

Suryakumar Yadav Education

सूर्यकुमार ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय, मुंबई (Atomic Energy Central School, Mumbai) B.Com from Pillai College in Mumbai.) से पूरी की है। स्कूली शिक्षा पूरी होने के बाद वे आगे की पढाई परमाणु ऊर्जा जूनियर कॉलेज( Atomic Energy junior College, Mumbai) से तथा पिल्लई कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स, कॉमर्स एंड साइंस मुंबई (Pillai College of Arts and Science, Mumbai) से वाणिज्य में स्नातक (B.Com) की डिग्री प्राप्त की है

Suryakumar Yadav wife-Photo वैवाहिक जीवन

On July 7th, 2016, Suryakumar Yadav got married to Devisha Shetty. They met for the first time in 2010 at a college event. Devisha dancer and she teaches dancing too

Suryakumar Yadav wife Photo - Devisha Shetty
Suryakumar Yadav wife Photo – Devisha Shetty

सूर्यकुमार का विवाह 7 July 2016 को देविशा शेट्टी के साथ साउथ इंडियन रीति-रिवाज़ के साथ हुई थी जो पेशे से मुंबई में डांस कोच है। सूर्या और देविशा की पहली मुलाकात 2012 में आर ए पोदार कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई (R A Podar College Of Commerce & Economics, Numbai) में हुई थी, तब से दोनों दोस्त के रूप में साथ रहे और अंततः इन्होने शादी कर ली

Favorite things of SuryaKumar Yadav

देखा जाए तो सूर्यकुमार यादव एक Cricket खिलाड़ी है, लेकिन और एक जो Sport उन्हे बहुत पसंद है वह football है, वह अक्सर football के matches देखते है और SuryaKumar Yadav की favorite Football team Manchester City F.C. and F.C. Barcelona है।

एक खिलाड़ी को आपकी अपनी fitness का खयाल रखना पड़ता है, उसके बावजूत उन्हे Street Food खाना बहुत पसंद है Street food मे वडापाव, पावभाजी, Chinese, etc. ऐसा एक बार SuryaKumar ने अपने Interview मे बताया है

SuryaKumar Yadav telling that he eats Wadapaw, Pawbhaji and Chinese daily

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.