Blogging शुरू करने के लिए 101+ Blog Niche Ideas

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज यहा हम जानेंगे की “Blog Niche Kaise Chune?” या Blog Ka Visay Kya Hona Chahiye ? या Blog me Topic Kaise Select Kare? Blog लिखने का निर्णय लेने के बाद सबसे पहला प्रश्न जो मन में आता है वो है – Blog Niche Kaise Chune? शुरू करने से पहले आइये इसके Basic Questions पर नजर डालतें हैं।

Blog Niche क्या है ?

Blogging की भाषा में जिस Topic या विषय पर हम Blog लिखतें हैं उसे Blog Niche कहा जाता है।

Niche Blogging क्या है ?

जब कोई Blogger केवल अपने Blog Niche से सम्बंधित Articles या Post लिखता है तो ऐसी Blogging को Niche Blogging कहतें हैं। अधिक जानकारी के लिए Niche Blogging Wikipedia पढ़ें।

Niche Blogging क्यूँ आवश्यक है ?

सामान्यतः Bloggers Blog शुरु करते समय तो Niche Blogging ही करते हैं। परन्तु जैसे जैसे समय बीतता जाता है और उनके ज्ञान से सम्बंधित Articles लिखे जा चुके होतें हैं , तो वो अपने Blog Niche से बाहर के Articles लिखना शुरू कर देतें हैं। कई बार Visitors की संख्या कम होने या Income कम होने पर भी Bloggers भटक जातें हैं।

Niche Blogging करने के दो प्रमुख लाभ हैं। जैसे –

  1. आपके Blog Niche से सम्बंधित Visitors को आप पर Trust हो जाता है। और आपके Niche से सम्बंधित समस्या होने पर वो आपके Blog को पढ़ते हैं। क्यूँकि वो आपको उस Niche का Expert मानते हैं।
  2. आपके Blog Niche से सम्बंधित Advertisers का Budget कम होने पर केवल आपके Blog को ज्यादा प्राथमिकता देतें हैं। जिससे आपको ज्यादा Earning होती है।

Advertiser किस Blog Niche को ज्यादा Payment करतें हैं ?

Advertisers का अलग अलग Niche पर Cost Per Click (CPC ) अलग अलग होता है। कुछ Blogger ज्यादा CPC वाले Niche पर Interest न होते हुए भी उसे चुन लेते हैं। परन्तु वे उस Niche पर ज्यादा दिन टिक नहीं पाते और Blogging बंद कर देते हैं।

क्यूंकि जितना ज्यादा Profitable Niche होता है , Competition भी उतना ज्यादा होता है। अतः मेरे अनुसार CPC के आधार पर Blog Niche चुनना उचित नहीं है।

Blog Niche kaise Chune?

अब सही समय है इस प्रश्न को जानने का। Blog का Niche पूरी तरह आप पर निर्भर करता है। जैसा की मैंने इस Post के Featured Image पर दर्शाया है। Blog Niche चुनते समय तीन बातों का ध्यान दें। जैसे –

  1. ज्ञान (Knowledge) : आपका उस Niche पर ज्ञान कितना है। जब ज्ञान होगा तभी तो उस पर Research कर पाएँगे और लिख पाएँगे।
  2. जूनून (Passion ) : यदि Niche का विषय ऐसा हो जिस के बारे में बात करने में आपको आनंद आता हो तो आप कभी भी उसे लिखते समय बोर नहीं होंगे। हमेशा उसके बारे में अधिक से अधिक जानना या पढ़ना चाहेंगे।
  3. लाभ (Profit ): Niche चुनते समय इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए की क्या लोग इस विषय पर पढ़ना या जानना चाहेंगे। क्यूँकि जब Traffic आएगा तभी तो Income होगी। अतः Niche Traffic को आकर्षित करने वाला भी होना चाहिए।

ऊपर बताये गये तीनों बिंदुओं का अनुपात ऊपर निचे हो सकता है। परन्तु आपके Niche के चुनाव पर इन तीनो का समावेश होना आवश्यक है। एक बात और – संसार में ऐसी कोई दूकान नहीं जो न चलती हो और ऐसा कोई Niche नहीं जिसमे कमाई न हो। बस जरुरत है कठिन परिश्रम और धैर्य की। सफलता खुद चलके आएगी।

आइये Blog के कुछ Popular Blog Niche पर नजर डालते हैं। इससे आपको अपना Niche चुनने में मदत मिलेगी।

Also Read:

Art Niche ( कला ) : 1 – 12

यदि आपमें कोई भी कलात्मक उप्लब्धि है और आपको लगता है कि आपकी यह उप्लब्धि दूसरों के काम आ सकती है। तो आप इसमें Niche की बारिखियों एवं अपने अनुभव को व्यक्त करके एक सफल Blog बना सकतें है। प्रमुख Art Niche हैं जैसे –

1 : Dancing ( नृत्य कला )
2 : Drawing ( चित्र कला
3 : Hand-Writing Building / Calligraphy ( हस्त लिपि कला )
4 : Iron Work ( लोहे का कार्य )
5 : Knitting (बुनाई )
6 : Painting : Water Painting / Oil Painting
7 : Photography ( फोटो खींचना )
8 : Sewing ( सिलाई )
9 : Singing (गायन )
10 : Toy Making (खिलौने बनाना )
11 : Videography ( वीडियो बनाना )
12 : Wood Work ( लकड़ी का कार्य )

Business Niche ( व्यवसाय ) : 13-21

यदि आप कोई Business करतें हैं ? या फिर आपने Business Studies की है और किसी Company में Business से सम्बंधित निर्णय लेने का अनुभव है।

तो आप Business Blog बनाकर Business शुरु करने वाले या जो Business कर रहे हो ऐसे Users को बेहतर Tips दे सकते हैं। Business Blog के Specialization हो सकते हैं। जैसे –

13 : Business Ideas
14 : Business Tips
15 : Entrepreneur Startup
16 : Human Resource Management
17 : Marketing Management
18 : Production Management
19 : Promotion and Advertisement
20 : Project Management
21 : Sales Management

Blogging Niche : 22

इसके अंतर्गत Blogging से सम्बंधित Tips एवं Support Online उपलब्ध किये जाते हैं। जैसे –

22 Blog कैसे बनायें ? Blogging Tips और Support

Coding Niche : 23-25

यदि आपकी Programming एवं Coding Skill अच्छी है। तो आप इससे सम्बंधित ब्लॉग बना सकतें है। जैसे –

23 : Coding Tutorials : C, C++, Java
24 : Web Designing Tutorials : HTML, Java Script, PHP
25 : Graphics Designing Tutorials

Career Niche : 26-28

इसमें आप अपने Visitors को Career से सम्बंधित Tips दे सकते हैं। जैसे –

26 : Career Tips
27 : Job Tips
28 : Coaching New Program and Skills

Entertainment Niche : ( मनोरंजन )

यदि आप Movies, Songs, Video’s एवं TV Shows में अच्छी रूचि रखते है। और आपको इनके TRP, Casting, Actors, Actress आदि का अच्छा ज्ञान है तो आप Entertainment Niche पर Blog लिख सकतें हैं। इनके Niche हो सकते हैं। जैसे –

29 : Comedy Show
30 : Magic Show
31 : Movies
32 : Music
33 : Sports Show
34 : Theater
35 : TV Serials
36 :TV Shows
37 :Videos

Education Niche : ( शिक्षा ) 38 -43

यदि आप शिक्षा छेत्र से जुड़े हुए हैं। या फिर किसी Course या Subject पर अच्छा ज्ञान रखतें हैं। तो आप Education Niche पर Blog लिख सकतें हैं। जैसे –

38 : Biology Tutorials
39 : Chemistry Turotials
40 : Exam Prepation
41 : Learning Motivation Tips
42 : Mathematics Tutorials
43 : Physics Tutorials

Food Niche : ( व्यंजन ) 44 – 54

यदि आप खाने के शौकीन हैं , गृहणी हैं या फिर विभिन्न प्रकार के व्यंजनों में रुचि रखतें हैं। तो आप Food Niche में अच्छा लिख सकतें हैं। जैसे –

44 : Baking and Cakes
45 : Beverages and Wines
46 : Continental Foods
47 : Deserts
48 : Home Made Foods
49 : Healthy Foods
50 : Food Culture
51 : Non Vegetarian Food
52 : Kitchen Decoration and Equippments
53 : Recipes Making
54 : Vegetarian Foods

Finance Niche : ( वित्तीय ) 55 -58

यदि आपको वित्तीय सम्बंधित विषयों का अच्छा ज्ञान है तो आप Finance Niche पर अच्छा ब्लॉग लिख सकतें हैं। जैसे –

55 : Stock Market and Mutual Funds Reviews
56 : Banking and Insurance Products Reviews
57 : Personal Budget Management
58 : Saving and Investment

Fitness and Sports Niche – ( व्यायाम एवं खेल ) 59 -63

यदि आपकी खेल -कूद या Fitness से सम्बंधित रुचि रखतें है या आप इससे सम्बंधित Trainer या खिलाडी हैं। तो आप Fitness एवं Sports Niche में अच्छे Articles लिख सकतें हैं। जैसे –

59 : Gym Training
60 : Jogging and Running
61 : Sports Training : Cricket , Football एवं अन्य दूसरे खेल।
62 : Weight Loss Tips
63 : Yoga Training

Games (Computer & Devices) Niche : 64 -66

आज कल Computer एवं Play Station Games का चलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है। PUBG और न जाने कितने दूसरे Online Games पर बच्चों के साथ बड़े Users भी रूचि रखते हैं। यदि आपको Gaming का अच्छा ज्ञान है तो इस पर अच्छा Blog लिख सकतें हैं जैसे –

64 : Gaming Tutorials and Tips
65 : New Games Promotions
66 : Gaming Cheat Codes

Health Niche ( स्वास्थ्य ) : 67 – 72

यदि आप स्वास्थ्य के प्रति जागरुक हैं और अपने Readers को स्वथ्य जीवन जीने से सम्बंधित Articles शेयर करना चाहतें हैं। तो निम्न Sub Niche पर Blog लिख सकतें हैं। जैसे –

67 : Healthy Diets
68 : Meditation Tutorials
69 : Mental Health
70 : Natural / Herbal Remedies
71 : Nutrition and Supplements
72 : Self Discipline

Hobbies / Profession Niche ( शौक ) : 73 – 88

यदि आप अपनी Hobbies को एक उपलब्धि मानते हैं या की अपने Profession को ही Hobby मानते हैं। और उससे जुड़े हुए Problems और Achievements को अपने पाठकों से शेयर करना चाहतें हैं। तो Hobby Niche का Blog लिख सकतें हैं। जैसे –

73 : Agriculture
74 : Astronomy / Horoscope or Palmistry
75 : Beauty Parlor
76 : Boating
77 : Driving
78 : Fashion Designing
79 : Fishing
80 : Gardening
81 : Horse Riding
82 : Interior Decoration
83 : Life Hacks
84 : Motivational Speaking : Personality Development, Leadership
85 : Photography
86 : Swimming
87 : Traveling
88 : Writing ( Books, Novel, Poetry, Quotes)

Also Read:

Home and Family Niche ( घर – परिवार ) : 89 – 96

यदि आप अपने घर -परिवार को सामान्य लोगों से अधिक महत्व देते हैं। और आपको लगता है की आपके Tips से लोगों के परिवारिक रिश्तों में मजबूती एवं उनके घर की सुंदरता बढ़ेगी। तो आप इस Niche पर लिख सकतें हैं। जैसे –

89 : Dating Tips
90 : Home Care
91 : Newly Married Life
92 : Old Parents Care
93 : Parenting / Childcare
94 : Pets Care
95 : Pregnancy Guides
96 : Relationship Management

News Niche : 97 – 101

यदि आप News और Current Affairs पर रुचि रखतें हैं या Media Profession से जुड़े हुए हैं। तो आप कोई भी News Niche पर Blog लिख सकतें हैं जैसे –

97 : Business
98 : Celebrities
99 : Entertainment
100:Politics
101:Science and Technology

Reviews Niche : 102 – 106

Reviews Niche में आप किसी Product या Service के उपयोग किये जाने के बाद उसके Feedback में अच्छा या बुरा जो भी प्राप्त हुआ हो , उसके संबध में जानकारी लिखतें हैं। Reviews Niche के कई Sub Niche हो सकतें हैं। जैसे –

102 : Gazettes Reviews : Mobile, Computer, Laptop, Smart Watch etc.
103 : Products Reviews
104 : Restaurant and Hotels Reviews
105 : Services Reviews : Travel Packages, Communication Services, D2H, Schools, Colleges etc.
106 : Websites Reviews

संछिप्त निष्कर्ष : Blog Niche Kaise Chune ?

उपरोक्त Post ” Blog Niche Kaise Chune ” में हमने जाना की Niche क्या है ? Niche Blogging क्यूँ आवश्यक है ? Advertiser किस Niche को ज्यादा Payment करतें हैं ? और Blog ka Niche kaise Chune?

साथ ही हमने 101+ Popular Niche Topics को Alphabetically संछिप्त में जाना। आशा है की ये Topics आपको तथा आपके परिचितों को आपके Blog के लिए Niche चुनने में सहायक होंगे। अतः इस Post को उनसे शेयर जरूर करें। यदि कहीं कोई Doubt हो तो Comment Box में पूछेँ। धन्यवाद।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.