PM विश्वकर्मा कौशल विकास योजना क्या है, इस योजना के फायदे, लाभ किसे मिलेगा, योग्यता, दस्तावेद, आवेदन, हेल्पलाइन नंबर – PM vikas Yojana 2023 kya hai, benefits, eligibility, documents, registration process, toll free number
देश के विविध भागों के कारीगीरो और शिल्पकारों के लिए इस योजना की शुरुवात की है, इस योजना को PM Vikas Yojana भी बोला जाएगा, इस योजना के अंतर्गत देश के पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को इस योजना के आर्थिक तौर पर मदद मिलने वाली है।
PM विश्वकर्मा विकास योजना – PM Vikas Yojana 2023
योजना | Pm Vikas योजना |
शुरुवात की तिथि | 2 Feb 2023 |
Location | All State |
आवेदन | Online/ Offline |
Official वेबसाइट | Coming Soon |
Telegram | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
PM विश्वकर्मा कौशल विकास योजना – PM vishwakarma kaushal vikas Yojana के बारे में
देश में की आर्थिक और बेरोजगारी स्तिथि को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने इस योजना की शुरुवात कीई है, देश में सबको रोजगार उपलब्ध कराना संभव नहीं होता इसलिए सरकार स्वरोजगार की तरफ ज्यादा ध्यान देते हुए आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को उद्योग और लघु उद्योग की तरफ ले जाना इस योजना का सबसे बड़ा उद्देश है
इस योजना से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी में आने वाली 140 जातियों का समावेश है तथा आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को आर्थिक रूप और शैक्षणिक रूप से मदद करने वाले हैं
इस योजना की घोषणा विक्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने आर्थिक बजट 2023-24 में किए हैं
Also Read:
PM विश्वकर्मा कौशल विकास योजना का उद्देश
- लघु उद्योग को बढ़ावा देना
- स्वरोजगार के अवसर पैदा करना
- युवा वर्ग को अपनी आंकंशियों की पूर्ति करने के लिए युचित अवसर प्रधान करना
- योजना की मदद से स्वरोजगार अवसर पैदा होंगे
- MSME श्रंखला से जोड़ना
- जिसके पास पूंजी नही है उन्हे प्रयाप्त पूंजी देना
- देश के विकास और रोजगार पर विशेष ध्यान देना
PM विकास योजना का फायदा किसे होगा
इस योजना का फायदा सबसे ज्यादा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, महिलाएं और कमज़ोर वर्ग के लोग जो की कारीगर और शिल्पकार है या फिर लघु उद्योग करने वाले नागरिक
पीएम विकास योजना का लाभ और विशेषतय – PM vikas Yojana scheme benefits & key features
- सबसे पहले तो इस योजना का लाभ विश्वकर्मा समुदाय के जातियों के लोग जैसे की बधेल, भरद्वाज, बड़ीगर, बग्गा, लोहार, बढ़ई, पंचाल, विधानी, 140 अन्य जातियों के लोगो यव्व युवाओं को मिलेगा
- इस योजना के अंतर्गत युवाओं को आपने कला की ट्रेनिंग प्रधान करी जायेगी
- साथ में भारत सरकार के तरफ से आर्थिक सहायता भी मिलेगी
- जिसका फायदा यह होगा कि विश्वकर्मा समुदाय के लोगो के पास स्वय रोजगार उपलब्ध होगा और बेरोजगारी का दर कम होगा
- देश में के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में के विश्वकर्मा समुदाय के लोगों को आर्थिक सहायता मदद मिलने से उन्हके आर्थिक स्थिति में बहुत जल्दी सुधार आएगा
- इस योजना से आर्थिक सहायता प्राप्त करने पर MSME मूल्य सीरीज से भी जोड़ा जाएगा
- इस योजना के अंतर्गत जो लोग अपने हाथों की कलाकारिओ से किसी वस्तु को बनाते है उन्हे बैंक के प्रमोशन से नेशनल तथा इंटरनेशनल बैंको से जोड़ा जानेकी भी बात वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने किए है
PM विश्वकर्मा कौशल योजना की पात्रता – Eligibility for PM vishwakarma kaushal vikas Yojana 2023
- इस योजना का लाभ भारत देश के मूल निवासी ही कर सकते हैं
- योजना के लिए आवेदन करने के लिए मूल दस्तावेद होने चाहिए
- इस योजना का लाभ वह लोग उठा सकते है जो विश्वकर्मा समुदाय के 140 जातियों के अंतर्गत आते है
- ग्रामीण या शहरी इलाके के नागरिक जो की कारीगीर या शिल्पकार है
- इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी प्रकार की शैक्षणिक योग्यता की कोही भी आवश्यकता नही है
- इस योजना का लाभ लेने के लिए राज्य सरकार या केंद्र सरकार के पिछले 2 सालों में किसी भी प्रकार के लाभ नही लिया होना चाहिए
- इस योजना का लाभ वह लोग भी ले सकते है जो कि पारंपरिक कारीगर के जाति में नही आते हो लेकिन अपने कार्य कौशल का प्रमाणपत्र ग्राम पंचायत, नगर पंचायत या गांव प्रमुख से प्राप्त किया हो
- परिवार का केवल एक ही उम्मीदवार ही एक बार ही इस योजना का लाभ उठा सकता है
Also Read:
PM विश्वकर्मा कौशल विकास योजना के लिए आवेदन – PM vishwakarma kaushal vikas Yojana apply online
इस योजना की शुरवात की घोषणा इस 2023 के नए बजट में विक्त मंत्री आदरणीय निर्मला सीतारमन जी ने राज्य सभा में किई है।
इसलिए अभी तक भारत सरकार के द्वारा इसमें कोही इस योजना को लेकर अपडेट नही आया इस योजना से संबंधित कोही भी छोटी बड़ी अपडेट या फिर आवेदन करने की शुरवात होती है तो हम आपको इसके बारे में जरूर अपडेट देंगे
आपको अपडेट हमारे WhatsApp ग्रुप और Telegram चैनल से मिल जायेगी उसके के लिए हमारे टेलीग्राम और whatsapp ग्रुप को join कर के रख लो
Join Group | |
Telegram | Join Channel |
PM विश्वकर्मा कौशल विकास योजना के आवेदन लिए दस्तावेद Documents required to apply Pm Vikas Yojana
इस योजना को आवेदन करना अभी तक तो शुरू नही हुआ है इसलिए आवेदन करने के दस्तावेद के बारे मे कुछ कहा नहीं जा सकता
लेकिन योजना के जानकारी को ध्यान में रखकर कुछ दस्तावेद (Documents) आपको बना कर रख लेने चाहिए ताकि जब कभी आवेदन शुरू हो जाए तो आप सबसे पहिले आवेदन कर सके
- पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- रहिवासी प्रमाणपत्र (Domicile certificate)
- जाति का प्रमाणपत्र (Cast Certificate)
- Income certificate
- Bank passbook
- Colour photo
FAQ’s Related to PM vishwakarma kaushal sanman Yojana
PM विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना 2023 की घोषणा 2023 के बजट में किए है और अभी तक इस का आवेदन की शुरुवात नही हुई है लेकिन जल्द ही इस योजना की शुरुवात हो जायेगी तब ही इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा
पीएम विश्वकर्मा कौशल विकास योजना की शुरुवात 2 feb 2023 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने किई
पीएम विश्वकर्मा कौशल विकास योजना की शुरुवात की घोषणा हुई है जब आवेदन करना शुरू हो जाएगा तब टोल फ्री नम्बर प्राप्त कराया जाएगा
अभी तक इस योजना की आवेदन की शुरुवात नही हुई है इसलिए सरकार द्वारा इस योजना की official वेबसाइट अभी तक नही बनाई गई