उत्तर प्रदेश सरकार मातृभूमि योजना 2023- registration, documents, eligibility, Apply online

उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना क्या है, इस योजना के फायदे, लाभ किसे मिलेगा, योग्यता, दस्तावेद, आवेदन, हेल्पलाइन नंबर – UP matrabhumi Yojana 2023 kya hai, benefits, eligibility, documents, registration process, toll free number 

भारत देश में सबसे ज्यादा लोकसंख्या उत्तर प्रदेश राज्य में है और उत्तर प्रदेश में शहरी क्षेत्रों से ज्यादा ग्रामीण इलाका है, और इसी ग्रामीण क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के हेतु से माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना की घोषणा 15 सितंबर 2022 को किए है

UP matrabhumi Yojana scheme apply online registration process

UP matrabhumi Yojana 2023 – UP मातृभूमि योजना 

योजना उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना
शुरूवात की स्थिती 15 sep 2022
Location उत्तर प्रदेश
आवेदन  Online/ Offline
Official website Coming Soon
Telegram Click Here
WhatsApp Click Here

 

UP matrabhumi Yojana 2023 – उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना के बारे मे

मुख्यमंत्री ने यह आश्वाशन दिया है की ग्रामीण क्षेत्रों का इंफ्रास्ट्रक्चर यानी ग्रामीण क्षेत्रों का ढांचा बदलना है और गांव में रहने वाले लोगों को आर्थिक रूप से मदद कर के उनके रहन सहन को विकास की और लेकर जाना है

जिसके अंदर राज्य सरकार द्वारा 50 प्रदिशद योगदान दिया जायेगा और 50 प्रतिशद नागरिकों को से सहयोग रहेगा

यह भी पढ़े : 

  1. PM विश्वकर्मा कौशल विकास योजना
  2. SBI दे रही है 15000 तक की स्कॉलरशिप

 

UP मातृभूमि योजना 2023 का उद्देश

  1. इस योजना का प्रथम उद्देश उत्तर प्रदेश राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करना है
  2. उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न गांवों में रहने वाले लोगों को विकास कार्य में सहभागी बनाना
  3. जिसके मदद से ग्रामीण क्षेत्रों का ढांचा विकसित होएगा और साथ में पूरे राज्य का भी विकास होगा
  4. अगर इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों का विकास होता है तो लोगो को हर एक सुविधा उपलब्ध होती रहेगी और किसी भी गांव के नागरिकों को किसी भी सुविधा से वंचित नही रहना पड़ेगा

 

UP मातृभूमि योजना का लाभ किसे मिलेगा

इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को मिलेगा जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है

 

उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना का लाभ और विशेषतय – UP matrabhumi Yojana 2023 scheme benefits and key features

  1. इस योजना की शुरुवात की घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए शुरू कीई हैं
  2. इस योजना के अंतर्गत राज्य के विभिन्न गांवों में विकास कार्य में नागरिकों को भागीदारी का मौका मिलेगा
  3. जिसके मदद से ग्रामीण क्षेत्रों के लागत का लगभग 50% खर्चा उत्तर प्रदेश राज्य सरकार करेगी और बाकी 50 % खर्चा नागरिकों की तरफ से किया जायेगा
  4. इस योजना के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनवाड़ी, स्टेडियम, स्वास्थ केंद्र, व्यायाम शाला, आदि विविध आवश्यक कार्यालयों की शुरुवात किया जायेगी
  5. साथ ही इस योजना के अंतर्गत राज्य के ग्रामीण इलाकों में सामाजिक कार्यालाओ के आसपास CCTV कैमरा, सोलर पैनल के लाइट, सिवरेज भी लगाए जाएंगे

 

उत्तर प्रदेश राज्य मातृभूमि योजना की पात्रता – Eligibility for UP matrabhumi Yojana 2023 Scheme

  1. इस योजना के लिए आवेदन करने के हेतु उम्मीदवार को उत्तर प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना चाहिए
  2. साथ में जरूरी दस्तावेद चाहिए जो की सिद्ध कर सकते हो कि उम्मीदवार उत्तर प्रदेश राज्य का मूल निवासी हो ( दस्तावेद जैसे कि – रहिवासी प्रमाणपत्र)
  3. इस योजना का भागीदार बनने के लिए आपके पास 50% अनुदानित राशि उत्तर प्रदेश राज्य सरकार से मिलेगी और 50% राशि आप के पास भी होनी चाहिए

 

उत्तर प्रदेश राज्य मातृभूमि योजना के लिए आवेदन के लिए दस्तावेद – Documents required for UP matrabhumi Yojana 2023 scheme apply online

इस योजना को आवेदन करने की शुरवात अभी तक नही हुई हैं लेकिन बहुत जल्दी ही योजना को आवेदन आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन के तरीके के कर सकते है तब तक आप आवेदन करने हेतु लगाने वाले जरूरी दस्तावेद निकाल के रख सकते हो

क्या क्या जरूरी दस्तावेद है उसकी सूची आपको नीचे मिलेगी

  1. आधार कार्ड
  2. राशन कार्ड
  3. उत्पन प्रमाणपत्र
  4. निवासी प्रमाण पत्र
  5. आयु का प्रमाण पत्र
  6. मोबाइल नंबर
  7. ईमेल आईडी
  8. पासपोर्ट साइज फोटोज

 

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार मातृभूमि योजना 2023 के लिए आवेदन – UP matrabhumi Yojana 2023 scheme apply online registration process

इस योजना की शुरुवात हालीइ में बजट 2022-23 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने 15 सितंबर 2022 को किए है इस लिए अभी तक इस योजना की शुरुवात करने के लिए बहुत सारे काम बाकी है

बहुत जल्दी ही इस योजना को आवेदन करना चालू हो जाएगा, योजना को आवेदन ऑनलाइन माध्यम से हो सकता है

जैसे ही इस योजना के बारे में कोही अपडेट आती है तो हम आपने WhatsApp ग्रुप और अपने Telegram चैनल पर बता देंगे

इसलिए आगर आपने हमारे whatsapp ग्रुप और telegram चैनल को join नही करा तो उसे जल्दी से ज्वाइन कर ले नीचे आपको join बटन की लिंक्स मिल रही होगी

WhatsApp Group Click Here
Telegram Channel Click Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.