Think And Grow Rich Summary in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Napoleon Hill द्वारा लिखी गई Think and grow rich किताब जो की जीवन मे अमीर बनने की सफलता प्राप्त करने हेतु लगने वाले सिद्धांत को दर्शाती है Napoleon Hill ने अपनी व्यावहारिक जीवन मे जो तकनीकों के साथ जो ध्येय प्राप्ति कीई है उसी का Sucess Formula अपनी book “Think and grow rich summary in hindi” मे लिखा है

अगर आप भी अपनी योग्य रणनीतियों के साथ जो संघर्ष करना चाहते हो तो, और अमीर बनने का Sucess Formula जानना चाहते हो तो Think and grow rich summary जरूर ही पढ़ना चाहिए

हर किसी को अमीर बनना है लेकिन यह पॉसिबल नहीं है लेकिन अमीर बनना कोई बहुत बड़ी Rocket Science नहीं होता, ये सारा हमने कमाई हुई कमाई का Management का सब खेल होता है

हमे बस आपके खर्च, बचत और निवेश (Expense, Saving and Investment) करना आना चाहिए बस अगर एक बार इसके बारे मे हम अच्छे से समाज गए तो बस आप को अमीर बनाने से कोही नहीं रोक सकता, लेकिन हा इन चीजों के साथ आप मे एक desipline होनी चाहिए

और वह decipline आप आसानी से ल सकते हो, वह आप Napoleon Hill की Think and grow rich book summary को पढ़ कर आत्मसाथ कर सकते हो Napoleon Hill ने अपनी किताब मे वह सारे सिद्धांत काफी अच्छे से बताए है तो चलिए जानते है Think and grow rich book summary in hindi

Introduction

Napoleon Hill लिखित Think and grow rich Summary बुक को Munjul Publisher ने Publish किया है, इस Book को हिंदि मै सोचिये ओर अमिर बनिये भी कहा जाता है मतलब कि सोचो ओर अमिर बनो, कही लोग Think and grow rich Movie ओर Think and grow rich Summary PDF भी इंटरनेट पर Search करतेे हैै मगर ऐसी कोही नहीं movie अभी तक नहि बनी और आपको Think and grow rich Summary की PDF Download करने की भि जरुरत नहि है, यह पर आप को सभी मै सभी Chapters के बारे मे बात करेंगे

Think and grow rich बुक के बारे मे

यह Book Nepoleon Hill ने लिखि है Nepoleon Hill ने कयी सालो तक Successfull ओर अमीर लोगो का परिक्षण किया ओर फिर उसके निचोड से यह Think and grow rich Book लिखि गयी है इसमे millionaire Mind के secret भी दिये हैैै अगर आपने कभी भी अमिर बनना, पैसा कमाना, Luxuriour घर और Cars खरीदना, Bussiness करना, नये उपकरण कि खोज करने के बारे मे सोचा है तो यह Book आपको बेशक काम आयेगी

यह Book “LAW OF SUCCESS” पर लिखि गयि है, इस Book कि प्रेरना Nepoleon Hill को “Endru Karnegi” ने दी थी, जो उस समय के अमीर और Successful लोगो मै से एक थे, उन्होने अपना अमीरी का Formula Nepoleon Hill को बताया, Nepoleon Hill ने यह काम मै अपना पुरा जिवन लगा दिया ओर Successfull लोगो के परिक्षण किया, ताकि अमीरी का यह Formula उन लोगो तक पहुचा सके जो सकमे अमीर और Successfull बनना चाहते है जेसे कि आप

इस Book को “अमीरी की बीज” (Seed Of Richness) भी कह सकते है, क्योंकि इस मै हमे अमिर बनने के लिये क्या करे? से लेकर कैसे करे? तक सारी बाते बताई गई है

ईस बुक में

  1. Goal तय करना
  2. उस तक पहुचने कि योजना बनाना
  3. अपने आप मै सुधार कैसे लाए?
  4. एक Mastermind Group कैसे बनाए?
  5. आत्म विश्लेसन (introspection) कैसे करे?

और काफी कुछ आपको यहा से सिखने को मिलेगा

अ‍गर आप भी बडे सपने देखते है ओर कुछ बडा करना चाह्ते है तो आप इस Book को जरुर पढे ताकि आप भि अपने सपने पुरे कर सके, जब Nepoleon Hill ने 40 बर्सो तक अमीर ओर successful लोगो का परिक्षण किया उनमे से कुछ नाम यह है

  1. Henry Ford
  2. Thomas A. Edison
  3. Edwin C. Barnes
  4. Arthur Brisbane
  5. Charles M. Schwab
  6. Albert Howard
  7. Wilbur Wright
  8. James J. Hill
  9. king C. Gillette
  10. Luther Burbank.

यह तो सिर्फ 10 Successfull लोगो के नाम है, एसे 50+ successfull लोगो कि अमीरी का राज़ इस Book मै है.दोस्तो Think and grow rich book मै 15 Chapter है, मै आपको सभि Chapter बारे मै विस्तार से बताउंगा. तो क्रुपया मेरे साथ बने रहिये. चलिये तो चलते है Successway कि ओर, मेरा मतलब कि पहले Chapter कि ओर.

अगर आप इस पुरि बुक Read करना चाहतेे हो तो आपको इस Book कि PDF or Summery Download करने कि जरुरत नहि है, मै आपको इस Think and grow rich Book केे सभी Chapter केे बारे मै विस्तार से बताउंगा तो आप मेरे साथ बनेे रहिए

Chapter 1 – इच्छा

आप अपनी किस्मत के master और आत्मा के Captain हैं।

दोस्तो Think and grow rich book मै Chapter-1 का नाम विचार ही वस्तु है यानी इच्छा कुछ करने कि, इच्छा जीवन मे कुछ करने की, इस लिये रखा गया है, क्योकि अमीर एक विचार से सुरु होती है

मै Think and grow rich Book के Chapter-1 मै 3 कहाँनीया बताने वाला हू, यह तीनो कहाँनीया Real मै बनी हुइ है ओर काफि Insperational भी है. मै आपको 3 कहाँनीया बताउंगा उंनके नाम निचे दिये है.

Chapter 1 कि 3 कहाँनिया

  1. बार्न्स ओर एडिसन (Edwin C. Barn and Thomas A. Edison)
  2. डार्बी कि कहाँनि (Darbi ki kahani)
  3. फोर्ड-वी मोटर (Ford-V Motor)

अमिर बनने के लिये सबसे पहला Step यह है कि आप को उसके बारे मै सोचना पडेगा, आज आप जितने भी Rich and Successfull लोग देख रहे है, उन्होने भि कभि ना कभि यह सोचा होगा कि एक दिन मुजे इस position पर पहुचना है.

चलिये आसानी से समझ ने के लिए इसे एक example से समजते है

मान लिजिये दोस्तो कि आप अभि 8वी class मै है,ओर एक दिन आपको विचार आया कि मुजे बडा होकर Engineer बनना है,तो फिर जब भि आप अपने Future के बारे मै सोचेंगे या फिर Job के बारे मै सोचेंगे तो सबसे पेहले आपका Mind आपको यह बतायेग कि तुजे Engineer बनना है. 10th मै आप उस Goal को ध्यान मै रख कर महेनत करोगे ओर फिर Diploma या फिर Degree लेकर, pass होकर आप अपने Goal तक पहुच जायेंगे यानि कि आप Engineer बन जायेंगे………अमिर बनने मै भी एसा हि है. यह तो मेरा Example था,अब हम Think and grow rich book summary in hindi मै बर्न्स कि बात करेंगे.

कहाँनी 1: बार्न्स और एडिसन

एक फुटपाथिया (बार्न्स) जिसने थोमस. ए. एडिसन का Bussiness partner बनने का सोचा………. (Think and grow rich book summary in hindi)

बार्न्स एक गरिब आदमी था,लेकिन उसके विचार गरीबो जेसे नहि थे, बर्न्स को एक दिन एक विचार आता है कि मुजे थोमस.ए.एडिसन का Bussiness partner बनना है,चाहे इसके लिये मुजे कुछ भि करना पडे मै करुंगा. बर्न्स कि इछा प्रबल थी. “वह एडिसन के साथ काम करना चाहता था ,एडिसन के लिये काम नहि करना चाहता था, मेरा मतलब यह है की वे एडिसन का Partner बनना चाहता था Employ नहि.” उसके जिवन का एक हि लक्ष (Goal) था.

जब बार्न्स को यह विचार आया तो वह उसे अमल मै ला सके उस स्थिति मै नहि था, उसकि राह मै दो बाधाए थी………..

  1. वो थोमस ए एडिसन को नहि जानत था, और
  2. उसके पास Orange new jersey जाने तक के भी पेसे नहि थे.

यह वो बाधाए है जो ज्यादातर लोगो का होस्ला (हिम्मत ) तोड देती है ओर हमे पिछे हटने पर मजबूर कर देती है,But बार्न्स कि इछा कोइ आम इछा नहि थी, यह इतनी प्रबल थि कि उस्के आगे यह बाधाओ का कोइ महत्व नहि था.अब ध्यान दिजिये दोस्तो कि बार्न्स केसे अपने Goal तक पहुचता है.

आत्म-विश्वास ओर हिम्मत

बार्न्स ने मजदुरि करके New Jursey जाने का किराया इक्कथा कर लिया ओर फिर वह New Jursey पहुच गया ओर फिर वह एडिसन के एक समारोह मै पहुचा, वहा पर उसने यह घोशणा कि, की वह इस महान Scientist (Thomas.A.edison) का Bussiness partner बनने के लिये आया है.

कुछ सालो बाद बार्न्स ओर एडिसन कि इस पहली मुलाकात के बारे मै बोलते हुए एडिसन ने कहा‌‌‌‌‌ :- ” वह एक साधारन फुट्पाथिये कि तरह मेरे सामने खडा था,परंतु उसके चेहरे पर एसा कोइ भाव था जिससे यह साफ दिखता था कि वह जो हासिल करना चाहता है उसे पाने का उसने ध्रड-संकल्प कर लिया है . लोगो के साथ बर्सो तक काम करने के अनुभव से मेंने सिखा कि जब कोइ किसी चीज को इतनी बुरि तरह चाहता है कि उसके लिये वह अपन पुरा भविश्यLife के एक हि पासे पर दाव लगा दे तो उसकि जीत पक्कि (तय) होति है.

बार्न्स को सिर्फ एक अवसर कि तलास थी ओर मेंने उसे मनचाहा अवसर इसलिये दिया क्योकि मै देख सकता था उसने यह तय कर लिया था कि जब तक वह मेरा (अडिसनकाPartner नहि बन जाता तब तक वह जुटा रह्रेगा.So, मेंने उसे काम पर रखने के थोडे सालो बाद उसने यह साबित कर दिया कि मैने उसे काम पर रखकर कोइ गलति नहि कि.”

उसे offfice मे कम salary मै काम मिला एडिसन ने बार्न्स को पहली मुलकात मै ही अपना Partner नहि बनया,पेहले उसे एडिसन कि Office मै बहुत कम Salary मै काम करने का अवसर मिला.बार्न्स ने वह Job ले ली,क्योकि वह एक अवसर कि तलास मै था.

महिनो गुजर गये पर एसी कोइ घट्ना नहि हुइ जिससे वह अपने Goal तक पहुच सके परंतु, बार्न्स के मस्तिस्क मै काफी सुधार आये, वह अपनी इछाओ को ओर ज्यादा प्रबल कर्ता जा रहा था.वह हर रोज अपने आप को यह संकेत देता था की “मुजे एडिसन का Bussiness partner बनना हि बनना है चाहे कुछ भी हो जाए, मै ये करके ही रहुगा.”

मनोवैंग्नानिक (Psychological) कहते है कि “जब कोइ किसी चिज़ के लिये सचमुच तैयार होता है तो वह आति है “बार्न्स एडिसन का Bussiness partner बनने के लिये तैयार था ओर उसने तब तक तैयार बने रहने का संकल्प कर लिया था जब तक वह एडिसन का Bussiness partner बन न जाए

वो अपने आप से हमेशा यह कहता रहता था कि मै यहा सिर्फ ओर सिर्फ एडिसन का Bussiness partner बनने आया हु, ओर मै उसका Partner बनके हि रहुंगा चाहे इसमे मुजको अपनि सारी जिंदगी हि क्यो न लगानी पडे वह पुरी तरह गमभीर था.

लोग अपने लक्श्य को निश्चित करके ओर एकाग्रता से ओर पुर्ण समर्पन से उस लक्स्य को पाने मै जुट जाए तो वो अवश्य सफल हो सकता है.

हमारे जिवन मै जब अवसर आता है तो एसी दिशा से आता है,जिसकि हमने कल्पना भी नहि की होती.बार्न्स के साथ भि एसा हि हुआ.

उन-दिनो एडिसन ने एक Office Machine का आविश्कार किया था.उसका नाम Edison Ditective Machine रखा था,परंतु उनके Salesman उस Machine से ज्यादा खुस नहि थे.उन्हे लगता था कि इस Machine को बेचना मुस्किल है.

बार्न्स ने इसमे अवसर देखा,उसने एडिसन को कहा कि मै यह Machine को बेच सक्ता हु.” उसने एडिसन से बात कि ओर उसे अपना अवसर मिल गया.बार्न्स ने इतनि सफलता पुर्वक Machine बेची की उसको उस machine को पुरे देश मै Distribute करने का Contract मिला.

इस Contract से उनकि Partnership सुरु हुइ.इससे बार्न्स ने लाखो Doller कमाये ओर यह साबित कर दिया कि हम जो सोच सकते है वो कर भी सकते है.

कहाँनी -2: डार्बी की कहाँनी

R.V. Darbi उंकल Goldrush के दोर मै “सोने कि खोज के अभियान मै जुट गये”.वह पश्चिम दिशा कि ओर खुदाइ करने ओर सोना खोजने गये,उन्होने एक जगह खुदाइ करना सुरु कर दिया.कइ सप्ताह के बाद उन्हे चमकते हुए सोने कि जलक दिखी,परंतु उसे सतेह पर लाने के लिये उन्हे Machine कि जरुरत थी.उन्होने खदान का मुह बंध करके वापस अपने घर आ गये.

उन्होने कुछ मित्रो ओर सम्बंधियो के साथ मिलकर Machine खरिदने के लिये पैसा इकथा कर लिया ओर Machine ले कर खदान पर पहुच गये.फिर उस चमकते हुए सोने को स्मेल्टर तक पचुचाया गया,वहा पता चला कि यह Colorado कि सब्से बडी खदान है .कुछ हि सोने कि खेपो से उंनका सारा कर्जा उतर जाता.

जेसे जेसे खुदाइ निचे जा रहि थि डार्बि ओर उसके साथियो कि आशाये आसमान छु रहि थी.फिर अचानक कुछ हुआ सोने कि जलक गायब हो गयि.वह लोग खोदते रहे इस आशा मै कि जलक फिर से दिख जाये पर उनहे कुछ नहि दिखा.उन्होने फिर उस खदान को छोडने का फैसला किया ओर Machine कोडियो के भाव एक कबाडि को बेच दिया.

कबाडि होशियार था उसने एक Engineer को बुलवाकर जहा डार्बि ने खुदाइ बंध कि थी वहा जाकर उस जगह का परीक्षण करवाया. Engineer ने कहा कि यह Project इसलिये असफल हुआ क्योकि बिच मै Falt line आति है मेरे हिसाब से सोना इस जगह मात्र 3 फुट्ट निचे है. कबाडि ने Machine लेकर खुदाइ सुरु कर दि. Engineer का अनुमान सही साबित हुआ, कबाडि को लाखो-करोडो का सोना मिला. एसा इसलिये हुआ क्योकि वह जानता था कि हार मनने से अछा है एक बार विशीसग्य की सलाह ले लि जायेेे

इससे डार्बि को यह सिख मिलि कि पिछे हटने से अछा एक बार ज्यादा महेनत करके प्रयास किया जाये.फिर उन्होने विमा बेचने का Bussiness सुरू किया ओर जब भि कोइ उनसे विमा लेने से इनकार करता तो वह अपने आप को यह बताते थे कि “मैने सोने से 3 फुट्ट दुर हि हार मान ली थी यहा मै एसा नहि करुंगा.”फिर उन्होंने 1 साल मै 1 Million Dollor सेे अधिक का विमा बेेचा

कहाँनी-3: फोर्ड-वी मोटर

Henry Ford ने अपनि प्रसिध् Ford-V Motor बनाने का फेसला किया लेकिन इसके लिये उन्हे एक एसा Engine चाहिए था जिसके 8 Cylinder एक हि ब्लॉक मै हो, उन्होने Engineer’s को आदेश दिया और Design तैयार करवाइ But Engineer’s का कहना था कि, 8 Cylinderएक हि ब्लॉक मै दालना असम्भव है

Ford ने कहा: फिर भि आप उसे बनाओ, और Engineer’s ने कहा: यह असम्भव है फिर Ford ने कहा: काम सुरु कर दो, और तब तक करते रहो जब तक इसमे सफलता ना मिले चाहे इसमे कितना भि समय लग जाये और Engineer’s ने काम सुरु कर दिया ,इस काम मै 6 Month गुजर गये कुछ नहि हुआ देसरे 6 Month भि गुजर गये कुछ नहि हुआ.उन्होने हर सम्भव प्रयास कर लिया लेकिन उन्हे यह असम्भव लग रहा था.

करीब 1 साल बाद Ford ने Engineer’s को फिर से बुलाया ओर पुछा, Engineer’s ने Ford को कहा,आपके आदेश का पालन करने का कोइ तरिका नहि सुज़ रहा फिर Ford ने कहा: काम चालु रखो मै इसे चाहता हु ओर इसे पाकर हि रहुंगा. Engineer’s ने ओर ज्यादा मेहनत कि ओर जेसे चमत्कार हो गया.उन्होने V8 Engine मै 8 Cylinder को एक हि ब्लॉक मै सेट कर के दिखाया.

Ford सिद्धांत जानते थे कि किस तरह यह काम करते है इस मे से एक है इच्छा कि आपको “क्या चाहिए” ओर जिद “मुजे यह हर हाल मै चाहिये” उन्होने इस सिधात से करोडो Dollor कमाये. दोस्तो इस Chapter मै लेखक हमे बताना चाहते है कि अपनि सोच को बडा रखिये,लोगो के बारे मै मत सोचिये, अगर आपको उस चिज पर विश्वास होगा तो वो आपको जरुर मिलेगी.

हम जो सोच सकते है वो कर भी सकते है,दोस्तो Comment करके बताइये कि ” Life मै आपने कोइ GOAl Decide किया है या नही, ओर अगर नहि किया है तो क्या इसे पड्ने के बाद आप Goal Set करने वाले हो ? ” अगर आप भी future मै Amir ओर Successful बनना चहते हो तो Comment किजिये कि “हा मै भि एक दिन अमिर बनुंगा ” ताकि मुजे Motivation मिले कि मैैंने आपको जो भि बताया है वो आपके कुछ काम आया.

दोस्तों ईसी के साथ Think and grow rich Book Summary in hindi का chapter 1 यही पर खतम हो गया है आब हम बात करेंगे Chapter 2 के बारे मे

“.

Chapter 2 विश्वास

Hello Dosto………आज हम Think and grow rich summary के chapter-2 के बारे मै बात करेेगेे. जेसेकि आप जानतेे है कि इस Book मै अमिर बनने का रास्ता दिया है जिसे अपनाकर काफि लोग Amir ओर Successful बने है.ओर यह बूक आज भि अपने सिध्धात सेे लोगो को अमिर बनने का रास्ता दिखाती है.

इस पोस्ट मे, हम Amir Banana Hai to ye 6 Rules Jan lo-Think and grow rich summary के बारे मै बात करेंगे अगर आपने इन 6 Rules को Follow किया तो आपको अमिर बननेे से कोइ नहि रोक सक्ता.महान scientist Thomas.A.Edison ने भि कहा हैै कि जो भि इसे अपनायेगा उसे सफलता जरुर मिलेगी.यह  Rules आपकेे Bussiness  मै काम आयेगे ओर आपकि Life मै भि काम आयेंगे. 

अगर आपको Amir ओर Successful बनना है तो इस बूक मै दिये गये सभि Chapter के बारे मैै जानना ओर अपने जिवन मैै इस्तेमाल करना होगा.यह Think and grow rich summary का Chapter-2 है अगर आपने इस बूक का Chapter-1 नहि पडा है तो Please पेहले उसे पड लिजियेे क्योकि यह सभि Chapter एक दुसरे से Link है. मै पहले Chapter कि Link निचे दे रहा हु.

Also Read:

Chapter 3 – स्व-सुझाव (Auto-suggestion)

इंसान का मस्तिस्क जो सोच सकता है और जिसमे यकिन करता है उसे वह हासिल कर सकता है

पहले हम 1-2 कहाँनि देखेंगे इससे आपको यह पता चलेगा कि इंसान जो सोच सकता है वह कर भि सकता है.

अमीरी कि तरफ धकेलने वालि प्रेरणा

 काफि समय पेहले एक महान राजा के सामने एक एसि परिस्थिति आइ जिसमे उसको अपनि सेना को शक्तिशालि सेना के खिलाफ लडने लेके जाना पडा.दुश्मन कि सेना के सैनिको कि संख्या ज्यादा थी. उसने अपने सैनिको को जहाज मै भरा ओर दुस्मन देश तक समुद्र का सफर किया,उसने सैनिको ओर गोला बारुद को उतारा ओर फिर जहाजो को जलाने का आदेश दिया जो उन्हे वहा तक लये थे. युध्ध से पहले अपने सैनिको को सम्बोधित करते समय उसने कहा:-“आप देख सकते है कि जहाज जला दिये गये है,इसका मतलब हम सब यहा से तब तक जिंदा नहि जा सकते जब तक जित न जाये.हमारे वापस जाने का कोइ विकल्प नहि है ”  वे जित गये , क्योकि सभि सैनिको के मन मै यह बात कोंध गयि कि वेसे भि यहा मरना हि है तो क्यु न मै 10 दुस्मनो को मर कर मरु.एसे उन्होने दुस्मनो को हरा दिया.

हर वो इन्सान जो किसि काम मै जित हासिल करना चाहता है उसे अपने जहाज जलाने के लिये तैयार रहना चहिये मेरा मतलब है कि उसे अपने पिछे हटने के सभि रास्ते बंध करने चाहिये.यहि करके आप सुनिश्चित कर सक्ते है कि आपके मन मै जितने कि धगधगति प्रबल इच्छा बनि रहेगि जो आपकि जित के लिये अनिवर्य है.

हर आदमि जो धन का मतलब समजता है ओर वह धन को चाहता है,परुंतु केवल चाहने से दोलत नहि मिल जाती. दोलत आति है अगर आपमे उसे हासिल करने कि प्रबल इच्छा हो, एसि इच्छा जो दिलोदिमाग पर हावि हो जाये ओर स्थायी मानसिक अवस्था बन जाये.अगर दोलत हासिल करने कि निस्चित योजना बनाइ जाए या उसे हासिल करने के तरिके खोजे जाए ओर उन योजनाओ पर ध्रुडता ओर लगन से जुटे रहा जाए ओर असफलता को पहचान ने से इनकार कर दिया जाए तो दोलत आति है. अब इसके बाद उन 6 Rules कि बात करते है जिसे अपनाकर आप अमिर बनेंगे.

अ‍मिर बनने के 6 Rules:-

अमिरि कि प्रबल इच्छा को हकिकत मै बदलने का एक तरिका है.इस तरिके मै 6 निस्चित तरिके है.

1.पहला:- अपने दिमाग मै पैसे कि वह निस्चित मात्रा सोच ले जिसे हासिल करने कि आपको प्रबल इच्छा है.केवल कहना हि पर्याप्त नहि है कि ” मै बहुत ज्यादा पैसे चाहता हु” एक निस्चित रकम सोच ले. (इस के पिछे एक मनोवैग्नानिक कारण  है उसे मै जिसे मै इसके बाद के अध्याय मै बताउंगा.

2.दुसरा:- यह भि तय कर ले कि जिस पैसे कि आपमे प्रबल इच्छा है, उसके बदले मै आप क्या देना चाहेंगे.(Ex- time) (सच तो यह है कि इस दुनिया मै मुफ्त मै कुछ नहि मिलता )

3.तिसरा:- एक निस्चित तारिख तय कर ले जब तक आप अपनि निस्चित धनराशि प्राप्त कर लेंगे.

4.चोथा:- एक निस्चित योजना बना ले कि किस तरह आप अपनी प्रबल इच्छा को सच बनायेंगे ओर फिर आप तैयार हो या न हो एकदम से उस मै जुट जाये ओर उस योजना को कार्यरुप मै लाये.

5.पाचवा:- आप कितनी रकम हासिल करना चाहते है ,उसकि समय मर्यादा ,आप उस राशि के बदले मै क्या देना चाहते है ओर वह योजना जिसके ध्वारा आप उस राशि को हासिल करना चाहते है. – इन सब का एक स्पस्ट ,संस्किप्त व्योरा लिख ले.

6.छ्था:- अपने लिखे हुए व्योरे को दिन मै दो बार पडे , एक बार रात को सोने से पहले ओर एक बार सुबह उथते ही.जब आप उसे पडे-तो अनुभव करे ओर विश्वास करे जैसे आपके पास अभि उतना पैसा अभि हाल मोजुद है.

यह महत्वपुर्ण है कि आप इन 6 Rules का पालन करे.

क्या आप करोड्पति होने कि कल्पना कर सकते है ?

पैसा ही नहीं एक मात्र Measurement है सफलता की।

यह निर्देश किसि अग्नानी इन्सान को हि प्रेक्टीकल नही लगेंगे,क्योकी वह इंसान मानव मस्तिस्क केसे काम करता है उसके बारे मै कुछ नहि जानता.कुछ लोग इन 6 Rules कि ताकात जानने मै असफल रहते है उनके लिये यह जानना अनिवार्य है कि यह जानकारि एन्डृयु कार्नेगी ने दि है, जिन्होने Steel कि मिल मै सधारण मजदुर के रुप मै केरियर शुरु किया था परुंतु, इन 6 Rules कि बदोलत उन्होने 10 करोड डोलर से अधिक कि दोलत कमाइ.

Amir banane ke 6 Rule – Amir Banana Hai to ye 6 Rules Jan lo-Think and grow rich summary in Hindi

आपके लिये यह भि जानना महत्वपुर्ण है कि Thomas.A.Edison ने भि इन 6 Rules का सावधानि से विश्लेशन किया ओर अपनी सहमती कि मोहर लगाइ थी. उन्होने तो यह भि कहा था कि यह 6 Rules न सिर्फ दोलत कमाने मै बलकी किसी भि लक्स्य को हासिल करने के लिये जरुुरी है.

महान सपनो की सक्ती:-

अमिर बनने कि योजना बनाते समय आप सपने देखने वाले को तुच्छ न समजे,न हि आप किसि ओर कि बातो मै आये कि सपने देखना मुर्खता है .बदलि हुइ दुनीया मै आपको सफलता हासिल करने के लिये अतित मै सफल लोगो के सुत्रो पर चलना होगा,जिनके सपनो ने मानव जाति को बहुत सि अमुल्य चीजे दी है,उनके सुत्र है – अवसर को पहचानना ओर अपनी प्रतिभा को विकसीत करके उसकी मर्केटीग करना.

आप जो काम करना चाहते हो,अगर वह सही है ओर आपको उसमे विश्वास है, तो उस काम को कर दिजिए.अपने सपनो को सामने रखिये ओर इस बात कि चिंता मत किजिये कि अस्थायि असफलता से लोग क्या कहेंगे.लोग सायद यह नहि जानते कि हर असफलता के पिछे एक बडि सफलता छिपी होती है.

Thomas.A.Edison ने एक एसे बल्ब का सोचा जो बिजली से चले. वो 10 हजार बार Fail हुए थे मगर उंनको विश्वास था मै यह करके रहुंगा इसलिये आज हम रात मै भि सब कुछ स्पस्ट रुप से देख सकते है.

मार्कोनि ने एक एसी सिस्ट्म का सपना देखा जो वायु कि अनजानि शक्तियो का दोहन करे.दुनिया के हर टिवी ओर रेडिओ सेट मै इस बात का प्रमाण मिल जाता है.

कोइ भी इंसान तब तक नहि हार सकता जब तक वह अपनी हार को सच के रुप मै स्विकार नहि कर लेता

इच्छा किसी को भी हरा सकती है.बहरा बच्चा जो सुनने लगा…..

last मे मै एक कहाँनी सुनाना चाहुंगा.एक आदमि था. उसकि बिवि pregnant थि.उसने एक बच्चे को जन्म दिया लेकिन Doctors का कहना था कि वह बहरा है.बच्चे के पिता को पता था कि एच्छा कुछ भि कर सक्ति है.इसलिये उसने संकल्प किया कि मेरा बेटा सुनेगा.पर केसे ?. उसके मन मै यह इच्छा ने घर कर लिया.यह उसके जिवन कि अक्लोती प्रबल इच्छा थी कि मेरा बेटा सुनेगा.उसने यह बात अपने मन तक हि सिमीत रखी.

धिरे-धिरे बच्चा बडा हो रहा था,जेसेहि बच्चा इतना बडा कि वह उसके पिता के साथ सहयोग कर सके,पिताने उसके मन कि प्रबल इच्छा को बच्चे के मन मै भरना सुरु कर दिया. 

जब वह बडा हुआ ओर अपने आसपास कि चिजो को समजने लगा तो माता-पिता को पता चला कि उसमे सुनने कि थोडि बहोत शक्ति तो है.इसलिये पिता को विश्वास हुआ कि इसमे सुनने कि सक्ती तो है.इसलिये वह सुनेगा पर मुजे इसकि सुननेकि सक्ति को बडाना होगा.

पिता एक Record player लाये.बच्चे ने संगीत सुना तो वह खुसिके मारे पागल हो गया उसने Record player पर कबजा कर लिया.उसने अपने दात से Record player के किनारे से जकडा हुआ था. कयी सालो तक माता-पिता को समज मै नही आया,कि वह एसा क्यु कर रहा है.फिर उन्हे  ध्वनी के “बोंन्ड कंन्ड्क्सन” सिध्धात के बारे मै पता चला.

फिर पिता को पता चलाकि मै उसके सिर कि निचेकि हड्डी पर अपने होथ लगाकर बोलु तो वो मेरी आवाज साफ सुन सक्ता है.फिर मैंने उसके मस्तिस्क मै सुनने कि इच्छा को भरना सुरु कर दिया.पिता को पता चला कि बच्चे को बेड्टाइम कहाँनियो मे मजा आता है,इसलिये उन्होने एसि कहाँनीया लिखि जो कल्पनासक्ति,ओर सुनने तथा सामन्य बनने कि तिव्र इच्छा करने का संदेस दे सके.

पिता ने उसके मन मे यह विचार बेथा दिया कि वह उसके बडे भाइ से ज्यादा लाभदायक स्थिति मै है,उदाहरण के तोर पर…स्कूल के टीचर्स देखेंगे कि इसे सुनाइ नहि देता तो वह उसकि तरफ ज्यादा ध्यान देंगे ओर असाधारण दयालुतासे पेश आयेंगे.पिता ने उसके मन मै यह बात भि बिथा दी कि वह पेपर बेचने लायक हो जाये (उसका बडा भाइ पहले से हि पेपर बेचता था),तो उसे उसके भाइ कि तुलना मै ज्यादा लाभ होगा,लोग उसे देखेंगे तो कहेंगे कि बहरा होने के बाद भि यह कितना महनती ओर समजदार है ओर ज्यादा पेसे देंगे.

एक दिन वह घर मै अकेला था,तो वह किचन कि खीडकी से बहार निकला ओर चल पडा.उसने जुते बनाने वाले से 6 सेट उधार लिये ओर उससे अखबार खारिदे, ओर बेचे, फिर उस पेसे को निवेश किया इसी तरह वह बार-बार निवेश करता रहा ओर अखबार बेचता रहा.श्याम को उसने जुते वाले को 6 सेट लोटा दिये ओर मुनाफा गिना तो 42 सेट हुआ. जब माता-पिता रात को घर आए तो वह गहरी निंद मै सो रहा था ओर उसके हाथ मै 42 सेट् थे.उसकि मा बेटे कि पहली कमाइ देखकर रो पडि, पिता खुब हसे ओर खुस हुए क्योकि, वो अपने बेटे मे जो आत्मविश्वास भरना चाहते थे उसमे सफल हुए थे.

बहरा बच्चा सुनने लगा:-

कामयाब होने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है,
लोग तो पीछे तब आते हैं जब आप कामयाब होने लगते हैं।

बहरे बच्चे ने स्कुल पास कर लि ओर कोलेज मै आ गया,उसे तभी सुनाइ देता था जब टिचर उसके पास आकर  चिल्लाकर बोलते.फिर उसकि Life का टर्निंग पोइंट आया.कोलेज के आखरी दिनो मै एक चमत्कार हुआ.यह सयोग हि था कि उसे एक ओर हियरिंग एड मिला.जो उसे कम्पनी ने ट्रायल के तोर पर भेजा गया था.उसने हियरिंग एड को लगाया ओर स्टार्ट किया तो उसके Mind मै एक जट्का लगा जिससे वह सुनाने लगा.यह उसके मन मै बेथि सुनने कि प्रबल इच्छा से हुआ.फिर उसने पहली बार अपनि मा से फोन पर बात की.

उसने हियरिंग एड बनाने वालि कम्पनि के Owner को एक पत्र लिखा ओर अपना अनुभव बताया.पत्र मै कुछ एसा था कि उसे new York आने का आमंत्रण मिला.जब वह कम्पनी गया ओर Engineer को अपना अनुभव बता रहा था तो उसके मन मै एक विचार आया.

उसका विचार था कि मै अपनि कहाँनि दुसरे बहेरे लोगो तक पहुचाउगा ओर उनकि मदद करुंगा.उसने 2 साल तक विश्लेसन किया ओर फिर उस विश्लेसन को एक कागज पर लिख कर कम्पनि के सामने रखा.कम्पनिने उसको प्रोतसाहित करते हुअ नोकरि दे दि ताकि वह अपने विचार को सच सबित कर सके. उसके पिता कहते है कि हमने तो खालि एक सफेद जुथ उसके मन मै बिथा दिया था कि “उसकि कमजोरि हि उसकि सब्से बडा लाभ है”.ओर उसने यह सच सबित कर दिया.

मानसिक केमिस्ट्रि “जादु कि तरह काम करती है

कुछ साल पहले मेरा एक Bussiness सहयोगी बिमार हो गया.उसकि हालत रोज बिगडती जा रहि थी ओर फिर Operation के लिये अस्पताल जाना पडा.Doctor ने मुजे चेतावनी दि कि बचने की आसा बहुत कम है.पर यह तो Doctor का विचार था मरिज का नहि.जब उसे Operation के लिये ले जा रहे थे तो उसने मुजसे कहा कि,” चिंता मत करो, चिफ,मै कुछ हि दिनो मे वापस आ जाउंगा.” Doctor ने मेरी तरफ दया भाव से देखा. कुछ हि दिनो मै वह सहि-सलामत वापस आ गया. Doctor ने कहा-“उसके जिवित बचने का एक हि कारण है-उसके जिवित रहने कि प्रबल इच्छा, उसने मोत कि समभावना को पुरि तरह से अश्विकार कर दिया ओर जिंदा रहने कि प्रबल को जोर दिया.इसके बाद वाले Chapter मे हम आस्था के बारे मे बात करेेंगे, कि आप किस तरह इच्छा को आस्था के साथ मिलाकर अमिर बनेंगे…

Conclusion

तो यहा पर खतम होती है Think and grow rich summaryin hindi, think and grow rich in hindi pdf, की यह Summary आपको अच्छे से समाज आए तो इस पोस्ट को अपने यामिनी की चाह रखने वाले दोस्तो के साथ share करे और Comment section मै बताइये कि यह पोस्ट आपको केसि लगि ओर आपकि प्रबल इच्छा क्या है?

धन्यवाद!

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.